Ads (728x90)

बसंत पंचमी का त्यौहार भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. इसी का एक नज़ारा क्रिएटिव कनेक्शन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रमुख शोमू मित्रा ने रंगारंग तरीके से पेश किया। बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्‍वती का जन्‍म हुआ था इसलिए इस दिन सरस्‍वती पूजा का विधान है. इस दिन को लोग प्रेम के साथ मानते हैं. बसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है. इस दौरान मौसम सुहाना हो जाता है और पेड़-पौधों में नए फल-फूल पल्‍लवित होने लगते हैं. इस दिन कई जगहों पर पतंगबाजी भी होती है.
बसंत पंचमी का यह त्यौहार ओशिवारा स्थित माहेश्वरी भवन में शोमू मित्र की अगुआई में बॉलीवुड सिंगर शान, अनुपम खेर, राजा हसन, सांयन्ति घोष, चेतन शर्मा, जया भट्टाचार्य, नंदिता पुरी, शारबानी मुखर्जी, मुकेश ऋषि, डॉली बिंद्रा, सुरेंद्र पाल, बरखा बिष्ट, इंद्रनील  सेनगुप्ता, मौली गांगुली, जान कुमार सानू, अरुण बक्षी, नासिर खान, सुनील पाल, देबोजीत साहा, राजा हसन, किनशुक गून आदि की उपस्तिथि में बड़ी श्रद्धा और धूम धाम से मनाया गया।  

Post a Comment

Blogger