Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। रिलायंस गॅस कंपनी द्वारा नागोठणे से दहेज ऐसी पाईपलाईन डालने का कामकाज शुरु है जिसमें तालुुका के किसानों की सैकडो एकर भूखंड राज्य शासन ने परस्पर संपादन कर ७ /१२ उतारा आदि अधिकार में रिलायंस कंपनी का नाम पंजीकृत किया गया है। परंतु किसानों को उक्त भूखंड के बदले में योग्य मुआवजा नहीं मिल रहा है जिसकारण किसाानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में पडघा के निकट अर्जुनली गांव के शेतकरी इरफान पटेल ने रिलायंस कंपनी के विरुद्ध आरोप लगाते हुए अपनी भूखंड का योग्य मुआवजा न मिलने के पश्चात खेती की भूखंड में पाइपलाईन का काम करने नहीं देंगे .रिलायंस कंपनी ने दबंगई दिखाई तो संपूर्ण परिवार के साथ आत्मदहन करने की चेतावनी दी है । भिवंडी तालुका के भादाणे,अर्जुनली,पडघा,कुरुंद,दलेपाडा,घोलबाव,खालींग,लाप,किरवली,दाभाड,जांभिवली,गोंदरोली पाडा,खरीवली,दलोंडे, दिघाशी,रवदी गावं के सीमांंतर्गत दहेज से नागोठणे इथेन पाईपलाईन प्रकल्प निर्माण किया जा रहा है .रिलायन्स गॅस ट्रान्स्पोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. कंपनी द्वारा डाले जारहे पाईप लाईन के लिए ३० मीटर चौडी खेती भूखंड अधिग्रहण किया गया है .विविध विकास कार्यों के लिए किसानों की भूखंड सरकारी भाव की अपेक्षा पाच से दस गुना अधिक रकम देेने के लिए स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद कंपनी के प्रतिनिधि स्थानिक राजकीय मंडली की मध्यस्थता में स्थानिक किसानों को लालीपाप देकर कवडियों के भाव में खरीदी कर यहां के किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। उक्त प्रकार का आरोप किसाानों ने लगाया है .कंपनी के एजंट शुरू में किसानों से मीठा बोलकर थोडी रकम देते थे इसके बाद पैसे देने के लिए टालमटोल कर स्थानिक पुुलिस बंदोबस्त में इस भूखंड में किसानों पर दबाव डालकर पाईपलाईन डालने का काम किया जा रहा था। अर्जुनली के किसान इरफान पटेल की उक्त पााइपलाईन में लगभग ६० गुंठे खेती की भूूखंड बाधित हुई है जहां मुंबई नाशिक महामार्ग से सटे भूखंड पर इरफान पटेल का पूर्व १९९० से शालिमार होटल संचालित था.तथा गांव से सटे एक एकर भूखंड में मछली पालन कर रहे थे। उसी भूखंड का उक्त प्रकल्प में बाधित होने से शुरू में कंपनी ने नुकसान भरपाई दी व उसके बाद शालिमार होटल तोड दिया तथा मछली पालने वाले तालाब को उध्वस्थ कर दिया .परंंतु नुकसान भरपाई देने के लिए टाालमटोल कर रहे हैं। इसलिए पाईप लाईन डालने के लिए आए रिलायंस कंपनी के कर्मचारियों को वापस कर दिया है जिसकारण काम बंद पडा है।।

Post a Comment

Blogger