Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
 भिवंडी। पड़घा उर्दू हाई स्कूल पड़घा बोरीवली तालुका भिवंडी में अंतर विद्यालयीन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल ग्राउंड पर किया गया। इस प्रतियोगिता में पड़घा, भिवंडी,कल्यान,बदलापुर  एवं आस पास के २४ विद्यालयों के छात्र छात्राओँ  ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज की ओर से खान अम्मार ज़फ़र(सातवीं अ)ने भाग लिया और "आप (स.अ.वसल्लम)बहैसियत रहबरे आज़म"विषय पर सराहनीय भषण प्रस्तुत किया।निर्णायक मंडल ने छात्र को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया तथा भाषण के लेखक साजिद अनवर सर को बेस्ट भाषण राइटर का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया ।पुरस्कृत छात्र को नक़द धनराशि,मेमेंटो,प्रशस्ति पत्र  और ट्राफी से अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। उक्त  सराहनीय सफलता पर के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,चेयरमैन शफी मुकरी,उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदू,सुपरवाइज़र्स महमूद बरकती,फिरोज़ुद्दीन शेख मोहम्मद,आमिर सिद्दीकी एवं संपूर्ण स्टॉफ़ की ओर से सफल छात्र तथा मार्ग दर्शन करने वाले अध्यापको रूफी पटेल और साजिद अनवर को बधाई दी ।      

Post a Comment

Blogger