Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

राजगढ़ कस्बे के बस स्टैंड स्तिथ सैयद बाबा के मन्दिर पर पौषबडे का आयोजन किया गया कार्यसमिति के सदस्य अमन जैन ने बताया की बाबा की मजार पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गयी और बाबा की मजार पर चादर चढाई गयी उसके बाद बाबा को पोषबड़े का प्रसाद चढ़ाया गया और श्रदालुओ को पोषबड़े का प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर लेखराज , हरी सिद्ध, सीताराम, नीरज ,बबलू ,इंद्र रैबारी बाबा का गुडला सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे

Post a Comment

Blogger