मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। लूट की घटनाओं से परेशान जनपद की पुलिस को रविवार के दिन बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद चंदौली जनपद निवासी दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, दो कट्टा एवं दो कारतूस और 71 सौ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इनके खिलाफ मिर्जापुर के साथ ही वाराणसी जनपद में लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को संबंधित धाराओं में निरूद्ध कर दिया है। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए कन्हैयाविश्वकर्मा उर्फ कान्हा और बाबू राम चंदौली जनपद के मुगलसराय थानांतर्गत चंदासी के निवासी हैं। दोनों ही अंतरजनपदीय गिरोह बनाकर जनपद के अहरौरा एवं जमालपुर थानांतर्गत विभिन्न स्थानों के साथ ही वाराणसी एवं जौनपुर जिले में भी लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरेबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया, तो अपाचे सवार दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों का पीछाकर हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों 30 अक्टूबर 2017 को कमालपुर बस्ती अदलहाट में एक मोटरसाइकिल, सैमसंग मोबाइल एवं25 सौ रुपये, 17 नवंबर 2017 को जमालपुर इलाके में एक व्यापारी से सोने की चेन, 12 सौ रुपये नकद एवं मोबाइल फोन, तीन दिसंबर 2017 को जमालपुर के बसही इलाके में मोबाइल एवं कागजात तथा 22 दिसंबर 2017 को अहरौरा में हुई लूट की वारदात में संलिप्त थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कन्हैया उर्फ कान्हा को पूर्व में जौनपुर पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करनेवचाली टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। टीम में अहरौरा एसओ वैभव सिंह, अदलहाट एसओ विजय प्रताप सिंह एवं कांस्टेबल विजय प्रकाश यादव और अन्य शामिल थे।
मीरजापुर। लूट की घटनाओं से परेशान जनपद की पुलिस को रविवार के दिन बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद चंदौली जनपद निवासी दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, दो कट्टा एवं दो कारतूस और 71 सौ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इनके खिलाफ मिर्जापुर के साथ ही वाराणसी जनपद में लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को संबंधित धाराओं में निरूद्ध कर दिया है। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए कन्हैयाविश्वकर्मा उर्फ कान्हा और बाबू राम चंदौली जनपद के मुगलसराय थानांतर्गत चंदासी के निवासी हैं। दोनों ही अंतरजनपदीय गिरोह बनाकर जनपद के अहरौरा एवं जमालपुर थानांतर्गत विभिन्न स्थानों के साथ ही वाराणसी एवं जौनपुर जिले में भी लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरेबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया, तो अपाचे सवार दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों का पीछाकर हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों 30 अक्टूबर 2017 को कमालपुर बस्ती अदलहाट में एक मोटरसाइकिल, सैमसंग मोबाइल एवं25 सौ रुपये, 17 नवंबर 2017 को जमालपुर इलाके में एक व्यापारी से सोने की चेन, 12 सौ रुपये नकद एवं मोबाइल फोन, तीन दिसंबर 2017 को जमालपुर के बसही इलाके में मोबाइल एवं कागजात तथा 22 दिसंबर 2017 को अहरौरा में हुई लूट की वारदात में संलिप्त थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कन्हैया उर्फ कान्हा को पूर्व में जौनपुर पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करनेवचाली टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। टीम में अहरौरा एसओ वैभव सिंह, अदलहाट एसओ विजय प्रताप सिंह एवं कांस्टेबल विजय प्रकाश यादव और अन्य शामिल थे।
Post a Comment
Blogger Facebook