Ads (728x90)

-सरदार पटेल इण्टर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा ठंड लगने से हुई बेहोश
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज।घने कोहरे के साथ भीषण सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे है। जो आम गरीबों के लिए मुसीबत का पहाड बनकर टूट पडे है जिसके चलते जनपद में कल सर्दी लगने के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी है। बुधवार को जनपद का न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस रहा था। सर्दी का कहर सूर्य निकलने के बाद भी बदस्तूर जारी है।

जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तालग्राम क्षेत्र के ग्राम ककराह निवासी 45 वर्षीय तेजराम पुत्र रामेश्वर दयाल अपनी गेंहू की फसल में पानी लगा रहा था तभी तेज सर्दी लगने के कारण उसकी हालत बिगड गयी जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस संबन्ध में मृतक की पत्नी मीरा देवी ने बताया कि उसके पति की मौत सर्दी लगने से हुई है। हमारे गुरसहायगंज प्रतिनिधि ने बताया कि अलमापुर गांव के निवासी 35 वर्षीय अबधेश पुत्र सोनेलाल सुबह के समय ग्राम निजामपुर स्थित आलू के खेत में आलू की खुदाई करने के लिए गए थे। शाम को लौटते वक्त ठंड लगने के कारण उसकी हालत बिगड गयी लिसे एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया इसी तरह इन्द्रगढ थाना क्षेत्र के सरदार पटेल इण्टर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा ग्राम मढपुरा निवासी काजल पुत्री फूल सिंह दोपहर छुटटी होने के बाद बस के इन्तजार में खडी थी तभी ठंड लगने के कारण बेहोश होकर गिर गयी जिसे निजी चिकित्सक से उसका उपचार कराया गया। जलालाबाद के गा्राम गैरिया ताल निवासी मुन्नालाल वर्मा पुत्र बद्री सुबह शौच क्रिया के लिए खेत में गया था रास्ते में ठंड लगने के कारण गिरकर बेहोश हो गया। घबराये परिजन निजी चिकित्सक के पास ले गये जिन्होने देखते ही मृत घोषित कर दिया। तिर्वा थाना क्षेत्र के ग्राम बहसुइया निवासी 75 वर्षीय शिव प्रसाद शर्मा अपने खेत में पानी लगा रहा था जो देर शाम तक घर नहीं आये जब परिजनों ने तलाश किया तो सर्दी लगने के कारण वहीं पडे कांप रहे थे घर लौटने पर बेहोश हो गये और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गयी। चपुन्ना क्षेत्र में ग्राम गढियापाह निवासी 55 वर्षीय देवीदयाल पुत्र सर्मनलाल घर में अकेले रहते थे सुबह जब देर तक नहीं उठे तब ग्रामीणों ने कमरे के अन्दर जाकर देखा तो वह चारपाई पर मृत पडे थे जिसे गांव वालों ने उनकी मौत को ठंड से होना बताया। इस संबन्ध में उपजिलाधिकारी मंशाराम वर्मा ने बताया कि लेखपालों को भेजकर जांच करायी जा रही है।

Post a Comment

Blogger