बहराइच हिंदुस्तान की आवाज़ आर के वर्मा
बहराइच नानपारा दिनांक 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार नानपारा तहसील में विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा जी एवं उप जिलाधिकारी नानपारा श्री गौरांग राठी की उपस्थिति में तहसील नानपारा के गरीब असहाय निर्धन पात्र लोगों को शासन की ओर से कंबल का वितरण किया गया ग्राम सभा वार पात्र व्यक्तियों को ग्राम स्तर पर एवं तहसील में कंबल का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री एस के यादव तहसीलदार नानपारा श्री घनश्याम न्यायिक तहसीलदार नानपारा हरीश चंद्र जी भाजपा नगर अध्यक्ष अभय मद्धेशिया जी भाजपा महामंत्री आशीष पांडे जी जिला पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल जी नागेंद्र प्रताप सिंह जी अजय गुप्ता जी आनंद रस्तोगी जी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव जी रोहित दीक्षित जी राहुल पांडे जी आत्मप्रकाश श्रीवास्तव जी के साथ साथ पूरा तहसील प्रशासन एवं अन्य वरिष्ठ भाजपाई भी मौजूद रहे
Post a Comment
Blogger Facebook