भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। संपूर्ण देश में प्रति वर्ष हजारो लोगों की रास्ते में होने वाली दुर्घटना में मृत्यु होजाती है। जिसमें युवा व कमाने वाले पुरुषों की संख्या लक्षणीय है .ठाणे जिला में भारी संख्या में दुर्घटना में हो रही है।दुर्घटना की संख्या कम करने बाबत उपाययोजना करने के लिए विधायक -सांसद निधि से पैसा लिए जाने का आवाहन भाजपा सांसद कपिल पाटिल ने गुरुवार को आयोजित बैठक में किया .जिलास्तरीय रास्ता सुरक्षा समिती के अध्यक्ष पद पर सांसद कपिल पाटिल बोल रहे थे। नियोजन भवन में संपन्न हुई बैठक में जिला के रास्ता सुरक्षा पर चर्चा की गई .उक्त अवसर पर भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी,मिरा-भाईंदर मनपा की महापौर डिंपल मेहता,बदलापूर की नगराध्यक्षा विजया राऊत,यातायात पुलिस उपायुक्त अमित काले,उप जिलाधिकारी जे.बी.वलवी सहित ठाणे आरटीओ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे .रास्ता सुरक्षा उपाय योजना हेतु विधायक -सांसद निधि के साथ ही कंपनियों के सामाजिक उत्तरदायित्व निधि (सीएसआर) उपयोग होगा .जिससे अनेकों काम किया जा सकता है।लापरवाह व अनियमित यातायात बाधित होने के पश्चात अनेक दुर्घटना होती है । इसलिए चालकों को प्रशिक्षण देने के लिए ट्रॅफिक पार्क तैयार कराया जाए। पार्किंग की असुविधा होने के कारण रास्ते के दोनों तरफ भारी वाहन खडी की जाती है। इसलिए रास्ता भी तंग रहता होने से दुर्घटना को निमंत्रण मिलता है .। इसलिए महानगरपालिका क्षेत्रों में भारी वाहनों के लिए महानगरपालिका पार्किंग जोन तैयार कराए जाने हेतु सांसद कपिल पाटिल ने बल दिया.केंद्र व राज्य सरकार के सभी विभागों को एकसाथ आकर समन्वय किया तो दुर्घटनाओं में बडे पैमाने पर कमी होगी। इसलिए रास्ते का डीपीआर (प्लान) तैयार करते समय स्थानिक संसाधनों को विश्वास में लेने हेतु आवाहन सांसद कपिल पाटिल ने किया है।
जिला नियोजन में वॉर्डन के लिए निधि उपलक्ष्य कराया जाए,
यातायात पुलिस की संख्या कम होने की वजह से यातायात नियंत्रण में मर्यादा अती है इस बात को ध्यान में रखते हुए सांसद कपिल पाटिल ने यातायात वॉर्डन नियुक्ती के लिए जिला नियोजन समिती से निधि मंजूर करने की सूचना दी। .
भिवंडी। संपूर्ण देश में प्रति वर्ष हजारो लोगों की रास्ते में होने वाली दुर्घटना में मृत्यु होजाती है। जिसमें युवा व कमाने वाले पुरुषों की संख्या लक्षणीय है .ठाणे जिला में भारी संख्या में दुर्घटना में हो रही है।दुर्घटना की संख्या कम करने बाबत उपाययोजना करने के लिए विधायक -सांसद निधि से पैसा लिए जाने का आवाहन भाजपा सांसद कपिल पाटिल ने गुरुवार को आयोजित बैठक में किया .जिलास्तरीय रास्ता सुरक्षा समिती के अध्यक्ष पद पर सांसद कपिल पाटिल बोल रहे थे। नियोजन भवन में संपन्न हुई बैठक में जिला के रास्ता सुरक्षा पर चर्चा की गई .उक्त अवसर पर भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी,मिरा-भाईंदर मनपा की महापौर डिंपल मेहता,बदलापूर की नगराध्यक्षा विजया राऊत,यातायात पुलिस उपायुक्त अमित काले,उप जिलाधिकारी जे.बी.वलवी सहित ठाणे आरटीओ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे .रास्ता सुरक्षा उपाय योजना हेतु विधायक -सांसद निधि के साथ ही कंपनियों के सामाजिक उत्तरदायित्व निधि (सीएसआर) उपयोग होगा .जिससे अनेकों काम किया जा सकता है।लापरवाह व अनियमित यातायात बाधित होने के पश्चात अनेक दुर्घटना होती है । इसलिए चालकों को प्रशिक्षण देने के लिए ट्रॅफिक पार्क तैयार कराया जाए। पार्किंग की असुविधा होने के कारण रास्ते के दोनों तरफ भारी वाहन खडी की जाती है। इसलिए रास्ता भी तंग रहता होने से दुर्घटना को निमंत्रण मिलता है .। इसलिए महानगरपालिका क्षेत्रों में भारी वाहनों के लिए महानगरपालिका पार्किंग जोन तैयार कराए जाने हेतु सांसद कपिल पाटिल ने बल दिया.केंद्र व राज्य सरकार के सभी विभागों को एकसाथ आकर समन्वय किया तो दुर्घटनाओं में बडे पैमाने पर कमी होगी। इसलिए रास्ते का डीपीआर (प्लान) तैयार करते समय स्थानिक संसाधनों को विश्वास में लेने हेतु आवाहन सांसद कपिल पाटिल ने किया है।
जिला नियोजन में वॉर्डन के लिए निधि उपलक्ष्य कराया जाए,
यातायात पुलिस की संख्या कम होने की वजह से यातायात नियंत्रण में मर्यादा अती है इस बात को ध्यान में रखते हुए सांसद कपिल पाटिल ने यातायात वॉर्डन नियुक्ती के लिए जिला नियोजन समिती से निधि मंजूर करने की सूचना दी। .
Post a Comment
Blogger Facebook