Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ़– मानधाता पुलिस ने तमंचे के साथ दो को किया गिरफ्तार भेजा जेल ।।सचिन सिंह 17 पुत्र रावींद्र सिंह निवासी अकोढिया व आसुतोष सिंह 14 पुत्र रविंदर सिंह निवासी हरख पुर सुबह घर से कोचिंग पढ़ने निकले थे रास्ते में तमंचे की खरीद फरोख्त करने लगे । मानधाता थाने के बगल ही एक खेत में तमंचा खरीद रहे थे कि मानधाता पुलिस को भनक लग गयी ।ताबड़ तोड़ कार्य वाही कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया दोनो के पास से एक एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ । घटना सुबह आठ बजे दिन 26/01/2018 की है पुलिस ने दोनो को मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया ।थाना प्रभारी मानधाता एम पी सिंह ने बताया क्षेत्र में कुछ लोगों की सिनाख्त हुई है |
उनकी तलाश हो रही है जल्द ही गिरोह का र्पदा फास होगा कोतवाल मानधाता ने बताया कि गिरोह का सरगना अभी पकड़ से दूर है नाम पूछने पर बताने से इनकार कर दिया यहां पर आप को बता दे कि क्षेत्र मे अथवा जनपद मे इन दिनों अबैध असलहो की भरमार हैगैर प्रतिबंधित नाइन एम एम की पिस्टल अथवा 12 बोर 315 बोर के असलहो की भरमार है अब देखना हैं की प्रताप गढ पुलिस इस गोरखधंधे पर लगाम कब लगा पाती हैं या मामला ढाक का तीन पात तक सिमट कर रह जायेगा

Post a Comment

Blogger