भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसैन
भिवंडी। थर्टी फर्स्ट की ढाबा पर पार्टी खत्म होने के बाद घर वापस जा रहे दो मित्रों की मोटरसाइकिल को तेजगति से आने वाली सुझूकी कारने ठोकर मार दी, इस दुर्घटना में दोनों मित्र गंभीर जखमी की घटना स्व.राजीव गांधी उड्डाण पुल पर रविवार को मध्यरात्रि घटित हुई है। निजामपुर पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जावेद नसरुद्दीन अंसारी ( २० ) व विशाल रामप्रवेश राजभर ( १८ निवासी . देवजीनगर ) नामक मित्र थर्टी फर्स्ट के अवसर पर चाविंद्रा ढाबे पर भोजन करने के लिए गए थे और भोजन करके वाप घर जारहे थे। जैसे ही राजीव गांधी उड्डाण पुल पर पहुंचे कि अचानक तेजगति से आने वाली स्विफ्ट कार ने जोरदार ठोकर मार दी। उक्त दुर्घटना में जावेद व विशाल यह दोनों मित्र गंभीर जखमी हो गए हैं। जिन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए वंजारपटी नाका स्थित निजी सिराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उक्त सडक दुर्घटना में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने स्विफ्ट कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook