संभल,हिन्दुस्तान की आवाज़,रामौतार शर्मा
सम्भल धनारी भागनगर किसान यूनियन अराजनीतिक की बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव के आवास पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता रामौतार सिंह ने की संचालन वीरेश यादव ने किया बैठक में युवा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि डीसी एम रजपुरा मिल द्वारा किसानों का खुला शोषण किया जा रहा है किसानों के 88व 767 प्रजाति के गन्ने की पर्चियो किसानो को समय पर नहीं मिल पा रही अभी तक मील द्वारा 767 प्रजाति की पर्चियां नहीं दी गई है इससे किसानों का गन्ना बिचौलियों के माध्यम से लूटा जा रहा है और किसानों में भारी रोष है बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव ने कहा प्रदेश अध्यक्ष राजवीरसिंह जादौन जी के निर्देश अनुसार 9 जनवरी 2018 को जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय पर बढ़ी बिजली दरों के खिलाफ पुनः धरना आंदोलन होगा सभी किसान भाइयों से अनुरोध है आंदोलन को सफल बनाए एवं 15 जनवरी को राष्ट्रीय शिविर का आयोजन इलाहबाद में हुआ है सभी किसान भाइयों से निवेदन है की भारी से भारी संख्या में पहुंचे निवेदक भारतीय किसान यूनियन संभल बैठक में शामिल अमर सिंह राजपूत तहसील अध्यक्ष भूरे सिंह यादव मनवीर सिंह नेकपालसिह कल्यनसिह दुर्गपाल कुशवाहा महावीर सिंह अमर यादव अमर सिंह यादव भूदेव सिंह बीरनाम सिंह जोगेंद्र सिंह पप्पू आदि लोग मौजूद रहे
सम्भल धनारी भागनगर किसान यूनियन अराजनीतिक की बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव के आवास पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता रामौतार सिंह ने की संचालन वीरेश यादव ने किया बैठक में युवा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि डीसी एम रजपुरा मिल द्वारा किसानों का खुला शोषण किया जा रहा है किसानों के 88व 767 प्रजाति के गन्ने की पर्चियो किसानो को समय पर नहीं मिल पा रही अभी तक मील द्वारा 767 प्रजाति की पर्चियां नहीं दी गई है इससे किसानों का गन्ना बिचौलियों के माध्यम से लूटा जा रहा है और किसानों में भारी रोष है बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव ने कहा प्रदेश अध्यक्ष राजवीरसिंह जादौन जी के निर्देश अनुसार 9 जनवरी 2018 को जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय पर बढ़ी बिजली दरों के खिलाफ पुनः धरना आंदोलन होगा सभी किसान भाइयों से अनुरोध है आंदोलन को सफल बनाए एवं 15 जनवरी को राष्ट्रीय शिविर का आयोजन इलाहबाद में हुआ है सभी किसान भाइयों से निवेदन है की भारी से भारी संख्या में पहुंचे निवेदक भारतीय किसान यूनियन संभल बैठक में शामिल अमर सिंह राजपूत तहसील अध्यक्ष भूरे सिंह यादव मनवीर सिंह नेकपालसिह कल्यनसिह दुर्गपाल कुशवाहा महावीर सिंह अमर यादव अमर सिंह यादव भूदेव सिंह बीरनाम सिंह जोगेंद्र सिंह पप्पू आदि लोग मौजूद रहे
Post a Comment
Blogger Facebook