Ads (728x90)

-आबकारी कार्यालय की टूटी अलमारी

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। भीषण सर्दी के बढे प्रकोप के साथ नगर क्षेत्र में चोरी की घटनायें शिलसिले बार बढनी शुरू हो गयी है दो दिन के अन्दर घटित हुई दो चोरी की घटनायें सदर कोतवाली पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है। चोरी की घटना सरायमीरा पुलिस चैकी के इर्द गिर्द घटित होना पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी चिन्ह लगा रहा है कि बढती घटनाओं के बाद भी पुलिस की सक्रियता बढती हुई नहंी दिखाई दे रही है जिससे चोरों के होसले बुलंद होते जा रहे है।
ज्ञातव्य हो कि सरायमीरा पुलिस चैकी के ठीक सामने 30 दिसम्बर को पारस मिश्रा के कपडे की दुकान से अज्ञात चोरों ने 50 हजार रू की कीमत का कपडा चोरी कर लिया था जिसमें सरायमीरा पुलिस चैकी ने सदर कोतवाली पुलिस के साथ खाना पूरी कर घटना को गम्भीरता से नहीं लिया जिसके फलस्वरूप अज्ञात चोरों के होसले बुलंद हो गये जिन्होने देसरे ही दिन 31 दिसम्बर की रात को देशी शराब के आबकारी कार्यालय में तहसील की तरफ से कार्यालय की खिडकी तोड दी और उसके अन्दर रखी अलमारी का लाॅक तोडकर उसमें रखे 10 से 15 हजार रू की नगदी को लूट लिया। घटना की जानकारी सुबह होने पर कार्यालय के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गयी। जब कि पुलिस चैकी और आबकारी कार्यालय की दूरी महज 10 से 15 कदम की ही होगी। सबाल यह है कि पुलिस चैकी के पास ही घटनाये चोरी की घटित हो रही है और पुलिस को उन घटनाओं की भनक तक नहीं लगती है जो पुलिस की चुस्ती फुरती पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रही है। क्षेत्रीय लोगोें का कहना है कि सर्दी के चलते चोरों के होसले बुलंद है और चोरी की घटनायें बढ रही है जिसके लिए पुलिस की गस्त को चुस्त दुरूस्त करना चाहिए जिससे चोरी की घटनायें रूकने के साथ चोरों पर अंकुश लग सके।


Post a Comment

Blogger