वजीरगंज ,बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतूआम लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिये बनाई गई मानव शृंखला की चैन पुरी तरह वजीरगंज प्रखंड में नही जुड़ पाई ।लगातार एक पखवारे से वजीरगंज बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह के निर्देशन में तैयारी में लगे केआरपी कुसुम माथुरी ,बीआरपी अनिरुद्ध पासवान, सीडीपीओ निर्मला सिन्हा , प्रारम्भिक विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापको सहित अन्य सहयोगी शिक्षा स्वयंसेवको की कड़ी मेहनत करने के बावजूद पुरी तरह कामयाबी नही मिल पाई ,
Post a Comment
Blogger Facebook