Ads (728x90)

-एसडीएम पंकज सिंह को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग!

पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत द्वारा बाराबंकी में कम्बल वितरण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना बाबा राम रहीम से करते हुए करते हुए अपशब्दों का प्रयोग करने पर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही के लिए हिंदू युवा वाहिनी रुदौली ने आज एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी पंकज सिंह को दिया है मांग पत्र में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ की तुलना बाबा राम रहीम से करना कुंठित व दूषित मानसिकता का प्रतीक है ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई अनिवार्य रूप से होना चाहिए विदित हो कि कस्बा दरियाबाद में आयोजित एक कंबल वितरण समारोह में गत दिनों सांसद कमला प्रसाद रावत ने उपरोक्त बयान दिया था। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के नगर अध्यक्ष विवेक कुमार वैश्य, तहसील अध्यक्ष मनीष चौरसिया, शिवसेना के प्रदेश सचिव संतराम यादव, रमेश तिवारी एडवोकेट, सुधीर मिश्रा, अमर कौशल प्रभाकर पांडेय व अमित शास्त्री आदि मौजूद रहे।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए वाहिनी के तहसील मीडिया प्रभारी प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि कमला प्रसाद रावत जैसे लोग जिनका आज के समय मे राजनीति में कोई औचित्य ही नहीं रह गया है वे इस तरह के अनर्गल बयानबाजी करके सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करना चाहते हैं ऐसे औछी मानसिकता के लोगो का सामाजिक बहिष्कार कर देना चाहिए तथा वाहिनी प्रशासन से ऐसे लोगो के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग करती हैं।

Post a Comment

Blogger