मुंबई, 29 जनवरी 2018: भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन मार्केटप्लेस, इंडियामार्ट, ने हाल ही में टाई दिल्ली-एनसीआर के साथ मिलकर सालाना एसएमई कॉन्क्लेव 2018 का आयोजन किया। इस कॉन्क्लेव में इंडस्ट्री से जुड़े कई बिजनेस लीडर्स ने बजट 2017 में की गई घोषणाओं, भारतीय एसएमई पर जीएसटी के 180 दिनों के असर और क्षेत्र के लिए उपलब्ध नए वित्तपोषण विकल्पों पर विचार साझा किए। एसएमई को बजट 2018 से काफी उम्मीदें हैं, जिन पर उद्योगों का भविष्य टिका है। उन पर भी कॉन्क्लेव के दौरान चर्चा हुई। इस कार्यक्रम से टाई के व्यापक संरक्षक आधार और इंडियामार्ट के विशाल खरीदार और विक्रेता नेटवर्क की एक मजबूत समर्थन प्रणाली बनाने के लिए मंच मिला। साथ ही साथ एसएमई क्षेत्र में व्यापार से संबंधित सलाह साझा की गई।
कॉन्क्लेव पर टिप्पणी करते हुए इंडियामार्ट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिनेश अग्रवाल ने कहा, “2017 भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा है। जीएसटी जैसे व्यापक कर सुधार और प्रगतिशील डिजिटल आधारित बिजनेस पॉलिसी ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत को 100वें स्थान पर पहुंचा दिया। एकीकृत टैक्स स्ट्रक्चर के लिए जीएसटी एक बड़ा कदम तो है ही, लेकिन इसकी वजह से पिछला एक साल भारतीय एसएमई के लिए एक चुनौतीपूर्ण रहा है। मेरी सलाह है कि एक उच्चस्तरीय समिति बनाई जाए, जो भारतीय एसएमई का प्रतिनिधित्व करें और उनके हितों का प्रतिनिधित्व करें। इस कॉन्क्लेव के माध्यम से, हम एसएमई उद्यमियों तक पहुंचना चाहते थे। नई कर व्यवस्था को बेहतर समझने में उनकी मदद करना चाहते थे। साथ ही साथ प्रौद्योगिकी तक उनकी पहुंच में उनकी सहायता सुनिश्चित करना चाहते थे। हमारा उद्देश्य एसएमई के डिजिटल ट्रांजिशन और देश के भीतर प्रौद्योगिकी-दक्ष, विश्वस्तरीय उद्यमों का सपना पूरा करने में मदद करना है।
कॉन्क्लेव पर टिप्पणी करते हुए इंडियामार्ट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिनेश अग्रवाल ने कहा, “2017 भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा है। जीएसटी जैसे व्यापक कर सुधार और प्रगतिशील डिजिटल आधारित बिजनेस पॉलिसी ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत को 100वें स्थान पर पहुंचा दिया। एकीकृत टैक्स स्ट्रक्चर के लिए जीएसटी एक बड़ा कदम तो है ही, लेकिन इसकी वजह से पिछला एक साल भारतीय एसएमई के लिए एक चुनौतीपूर्ण रहा है। मेरी सलाह है कि एक उच्चस्तरीय समिति बनाई जाए, जो भारतीय एसएमई का प्रतिनिधित्व करें और उनके हितों का प्रतिनिधित्व करें। इस कॉन्क्लेव के माध्यम से, हम एसएमई उद्यमियों तक पहुंचना चाहते थे। नई कर व्यवस्था को बेहतर समझने में उनकी मदद करना चाहते थे। साथ ही साथ प्रौद्योगिकी तक उनकी पहुंच में उनकी सहायता सुनिश्चित करना चाहते थे। हमारा उद्देश्य एसएमई के डिजिटल ट्रांजिशन और देश के भीतर प्रौद्योगिकी-दक्ष, विश्वस्तरीय उद्यमों का सपना पूरा करने में मदद करना है।
Post a Comment
Blogger Facebook