Ads (728x90)

-गुड़गांव की दीप्ति शंकर दें रही हैं आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक स्कूल में तीन दिवसीय नारी सुरक्षा शिविर का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने स्कूल की छात्राओं को नारी सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नारी सुरक्षा के सम्बन्ध में सोशल मीडिया का भी भरपूर उपयोग किया जा रहा है। जिसके जरिए नारी सुरक्षा के प्रति एक दूसरे को जागरूक और आगाह किया जा सकता है। शिविर में इजराईल से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करके आयीं गुड़गांव की दीप्ति शंकर ने छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षित किया। शिविर में सेम्फोर्ड स्कूल के अलावा जिगना व चुनार की छात्रायें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं में से 3 छात्राओं को मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा, जो जनपद की अन्य छात्राओं को भी प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगी। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया है कि समाज में महिलाआंे के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोकने तथा महिलाओं को स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह एक सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कदम है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों, बैनर, पोस्टर, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को सुरक्षा के उपाय (सेफ्टी टिप्स) की जानकारी देते हुये बताया कि अगर आप किसी जगह से अंजान हैं, फिर भी किसी को यह नहीं दर्शाएं कि आप यहां के बारे में नहीं जानती हैं। कभी भी सुनसान रास्ते से न जाएं और ना ही खाली बस या ऑटो में बैठें। यदि आपको ऐसा करना ही पड़े तो सर्वप्रथम वाहन चालक, वाहन की फोटों खींचकर जिसमंे गाड़ी का नंबर स्पष्ट दिखे किसी संबंधी या परिचित को भेजें। अगर आप अपनी गाड़ी से जा रही हैं तो दरवाजे बंद रखें और बिना सोचे-समझे किसी को लिफ्ट ना दें। अपना मोबाइल हमेशा चार्ज करके रखें और सारे महत्वपूर्ण नंबर उसमें स्पीड डायल पर रखें। अंजान लोगों को अपना नाम-पता और प्रोफेशन से जुड़ी जानकारियों की डीटेल्स नहीं बताना चाहिए। घर से बाहर निकलते समय अपने बैग में हमेशा डियोडेरेंट स्प्रे, पेपर स्प्रे, काली मिर्च का स्प्रे या फिर कोई नुकीली और धारदार चीज जैसे नेलकटर, बालों में लगाने वाला क्लिप अपने साथ रखें। अगर कोई आपको बार-बार छूने की कोशिश करें या पीछा करें तो उसको घूसा या लात मारते समय उसके नाजुक अंगों पर वार करें और मदद के लिए शोर मचाएं तथा पुलिस की महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 100 अथवा सम्बन्धित पुलिस अधिकारी पर फोन कर जानकारी दें जिससे आपको सुरक्षा और आरोपी को कड़ी सजा मिल सके। आप हमेशा चैकन्ना रहें और आसपास के लोगों के व्यवहार पर ध्यान देती रहें। इसके पूर्व बीते वर्ष के दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नारी सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया गया। जिसके अन्तर्गत जनपद के स्कूलों एवं कार्यकारी संगठनों में नारी सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुये छात्राओं एवं महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है तथा जनपदीय पुलिस द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में चिन्हित दर्शनीय स्थानों पर नारी सुरक्षा जानकारी एवं बचाव से सम्बन्धित उपाय एवं जानकारियों को पुतवाये जाने का अभियान चलाया जा रहा है तथा इससे सम्बन्धित पोस्टर भी जगह-जगह चिपकाये जायेंगे। इसके साथ ही जनपद के प्रत्येक स्कूलों से चिन्हित छात्राओं को पावर एन्जेल (शक्ति परी) बनाया गया है, जो इस दिशा में अपने-अपने स्कूलों, क्षेत्रों में कार्य करेंगी।




Post a Comment

Blogger