Ads (728x90)

संभल,हिन्दुस्तान की आवाज़,रामौतार शर्मा

 यादव के खिलाफ एक युवक के अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज । विधायक पर आरोप है कि उन्होंने आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर हथियारों के बल पर दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर लिया पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव गुन्नौर तहसील इलाके के घोसली राजा गांव के रहने वाले हैं और इसी गांव के युवक के अपहरण का आरोप उन पर लगा है। आरोप है कि पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव  दोपहर को एक बजे थार जीप में सवार होकर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ गांव में पहुंचे और वहां मौजूद प्रेमपाल नाम के युवक का अपहरण कर उसे हथियारों के बल पर जबरन जीप में डाल लिया। इसके बाद उसे कहीं ले गए। प्रेमपाल के परिजनों  कोतवाली गुन्नौर में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव व आधा दर्जन अन्य लोगों को नामजद किया गया है, जिसमे सेपुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार कर किया है और मौके से विधायक फरार हैं सम्भल के एसपी का कहना है की पुरानी रंजिस के चलते अपहरण किया गया था और बाद में खेत में छोड़ दिया गया था अधिक चोट लगाने से प्रेमपाल को अलीग़ढ भर्ती कराया गया और बाद में उसकी मौत हो गयी| पुलिस जांच कर रही है जिसमे से ४ लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है|

Post a Comment

Blogger