Ads (728x90)

-दर्शकों की भारी भीड़ के बीच सितारों ने किया जय श्रीराम का उद्घोष

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन

भिवंडी।राजपूत फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म पाकिस्तान में जय श्रीराम का प्रिमीयर भिवंडी के पायल सिनेमाघर में किया गया। दर्शकों की भीड़ के बीच सितारों ने जयश्रीराम का उद्घोष किया तो दर्शकों ने भी कहा जयश्रीराम। इस अवसर पर फिल्म के नायक विक्रांत सिंह और मोनालिसा तथा निर्माता बबलू गुप्ता और अवधेश मिश्रा ने भोजपुरी में दर्शकों से बात किया। बाद में पत्रकारों से बात करते हुये विक्रांत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में रह रहे हिन्दुओं का दर्द पर्दे पर पहुंचाने के लिये मैं इस फिल्म के निर्माता भुपेन्द्र विजय सिंह और बबलु गुप्ता का आभार मानता हूं। मोनालिसा ने कहा कि यह फिल्म मेरे लिये खाश है क्योकि इस फिल्म की शुटिंग के दौरान ही मुझे बिग बॉस का आफर आया था। मोनालिसा ने दर्शकों से कहा कि बहुत दिनों बाद इस थियेटर में पहुंची हैं दर्शकों के बीच इतना प्यार पाकर मैं धन्य हो गयी हूं। बबलु गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि हम रुटीन भोजपुरी फिल्मों से अलग कुछ करना चाह रहे हैं और पाकिस्तान में जयश्रीराम उसी का एक हिस्सा है। सितारों को अपने बीच पाकर दर्शक भी काफी उत्साह में थे। किसी ने उनके साथ सेल्फी ली तो किसी ने फूल गिफ्ट किया। कई दर्शकों ने सितारोें से हाथ मिलाया और आटोग्राफ्र लिया। भिवंडी में इस फिल्म के सितारे पहुंचने वाले हैं इसके लिये शहर में कई जगह कुछ उत्साहित दर्शकों ने बैनर तक लगा दिये थे। यह फिल्म लोगों को काफी पंसद आरही है।  बबलु गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुये आगे कहा कि आपसी भाईचारा, प्रेम व स्नेह को स्थापित करने व सभी प्रकार के मतभेद को समाप्त करने के उद्देश्य से हमने पाकिस्तान में जय श्रीराम नामक फिल्म का निर्माण किया है। यह भोजपुरी फिल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक व अश्लीलता मुक्त है इसे सभी लोग परिवार के साथ देख सकते हैं ।उक्त अवसर पर  अभिनेता विक्रांत सिंह, अभिनेत्री मोनालिसा, अवधेश मिश्रा, हीरालाल  यादव, देव सिंह, रमेश दूबे, अन्नू सिंह, पिंटू सिंह, मटरु,  पामा पटेल, वसीम अंसारी आदि सहित फिल्म पाकिस्तान में जय श्रीराम की पूरी टीम उपस्थित थी। जिनका पायल टाकीज के प्रबंधक सलीम मेमन ने भव्य स्वागत किया ।  राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री  के बैनर तले बनी इस भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया है दंबग निर्माता के रुप में चर्चित निर्माता भुपेन्द्र विजय सिंह और बबलु गुप्ता ने जबकि  निर्देशित किया है रमाकांत प्रसाद ने। फिल्म  का संगीत और संवाद भी तैयार किया है खुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने। फिल्म को कैमरे में कैद किया है राम के.सी. और इमरान ने। जबरदस्त मारधाड़ से भरी इस फिल्म के एक्शन को निर्देशित किया है हीरा यादव ने जबकि फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं गौरव सिंह । फिल्म के नृत्य निर्देशक हैं संजय कोेरबे, ज्ञान सिंह और मोेना किट्टी। कथा पटकथा वीरू ठाकुर और सरोज पंडित ने तैयार किया है। विक्रांत सिंह राजपूत तथा मोेनालिसा के अलावा नेहा सिंह, अवधेश मिश्रा, हीरा यादव, धामावर्मा, बालगोविंन्द बंजारा, प्रेमप्रधान, उल्हास कुडवे और सोनिया मिश्रा की मुख्य भूमिका है।  पाकिस्तान में जयश्रीराम  आपको पाकिस्तान के नापाक इरादों को कुचलने के साथ ही  फिल्म के नायक की एक ऐसी जाबांजी दिखाती है कि आप चौक जायेंगे। मुंबई में सफलता का जश्न मनाने के बाद अब इस फिल्म का प्रदर्शन २६ जनवरी से बिहार और झारखंड में किया जायेगा।

Post a Comment

Blogger