Ads (728x90)

जय मां झारखंडी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला और आदर्श जूनियर क्लब पश्चिम शरीरा के बीच दंगल मैदान पश्चिम शरीरा में खेला गया फाइनल मैच में महावा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया पश्चिम शरीरा ने बल्लेबाजी करते हुए महावाँ के सामने 16 ओवरों में 121 रन का लक्ष्य रखा
जिसमें पश्चिम शरीरा की तरफ से सलमान ने 35 शीलू शुक्ला ने 18 युवराज ने 23 रन बनाए  जवाब में महावाँ की टीम ने महेश यादव के ताबड़तोड़ 24 गेंदों में 67 रन जिसमें 9 छक्के शामिल बदौलत महावाँ ने जरूरी लक्ष्य 12ओवर मे हासिल कर लिया और महेश मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए साथ ही महावाँ के अजहर मैन ऑफ द सीरीज घोषित किए गए विजेता टीम को ₹30000 नगद व उप विजेता टीम को 15 हजार नगद साथ ही सीरीज को ₹5000 मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सरसावा श्री अकबर सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया पुरस्कार समारोह में सहारा इंडिया से हरिश्चंद्र मोहम्मद हसन राघव सिंह उदयन सिंह पवन मिश्रा संजय मिश्रा अशोक मिऋ गंगे चौबे आदि लोग उपस्थित थे आयोजक मंडल ने समस्त दर्शकों का आभार व्यक्त किया
 रिपोर्ट

Post a Comment

Blogger