Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।पुणे जिले के शिरूर तालुका के भीमा कोरेगाव स्थित १ जनवरी को शौर्य दिवस के अवसर पर विजयस्तंभ को अभिवादन कर वढू स्थित संभाजी महाराज की समाधी स्थल को अभिवादन करने के लिए जारहे भीम अनुयायियों पर मनुवादियों द्वारा षडयंत्र रचकर हमला करने की आश्चर्यचकित घटना घटित हुई है । उक्त घटना के बाद महाराष्ट्र सहित देशभर में तीव्र आंदोलन शुरू है इस घटने का निषेधार्थ भिवंडी में बुधवार को भारिप बहुजन महासंघ की अपील पर रिपाई के विविध गट व दलित संघटना के सैकडो पदाधिकारी व भारी संख्या में कार्यकर्ता नझराना,शिवाजी चौक से प्रांत कार्यालय तक भव्य आक्रोश मोर्चा निकाल कर भीमा कोरेगांव हमले का निषेध किया। उक्त अवसर पर आंदोलन कर्ताओं ने वंजारपटी नाका स्थित बंदोबस्त के लिए तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की, शहर के जकात नाका स्थित कोणार्क आर्केड इमारत में भाजपा सांसद कपिल पाटिल के कार्यालय पर पत्थरबाजी की जिसमें शीशा फूट गया तथा अलग अलग क्षेत्रों में पाच एसटी बस,२ कार ,४ मोटरसाइकिल ,१ रिक्शा ,१ टेंपो आदि वाहनों का शीशा आदि फोडकर नुकसान कर दिया है जिस कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। परंतु पुलिस उक्त समय पूरी सक्रियता से घटनास्थल पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया, पुलिस के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर लिया है । भीमा कोरेगाव के निषेधार्थ हेतु भारिप बहुजन महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष ऍड.प्रकाश आंबेडकर द्वारा महाराष्ट्र बंद का आवाहन करने के पश्चात सर्व दलित संघटना के कार्यकर्ता सुबह रास्ते पर उतर आए। शहर व परिसर के गायत्रीनगर,फुलेनगर,कामतघर,खोणीगाव, गोरसई,कोनगाव,शांतीनगर,वरालदेवी ,कोंबडपाडा,संगमपाडा,पद्मानगर,शेलार,वडघर ,टेंभवली ,खारबांव ,पुर्णा ,महापोली ,चिंबीपाडा आदि स्थानों पर भीम अनुयायियों ने शिवाजी चौक स्थित एकत्रित होकर प्रथम शिवाजी महाराज के विशाल पुतलेे पर पुष्पहार अर्पण कर सैकडों की संंख्या मे प्रांत कार्यालय की ओर कूच किया। उक्त अवसर पर आंदोलन कर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध जोरदार नारे बाजी करते हुए प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राजीनामा की माांग की है। भीम अनुयायियों का मोर्चा प्रांत कार्यालय के मुख्य प्रवेशद्वार के सामने विशाल मोर्चा पहुंचते ही पुलिस ने मोर्चा अड रोक लिया, जिससे आंदोलन कर्ताओं ने रास्ते पर बैठकर चक्का जाम कर अपना निषेध व्यक्त किया जिससे घंटो यातायात बाधित रही। उक्त मोर्चे में रिपाई ( एस ) प्रदेश प्रमुख सचिव ऍड. किरण चन्ने ,रिपाई ( आठवले ) शहराध्यक्ष महेंद्र गायकवाड ,प्रा. सुमित्र कांबले, अविनाश जाधव , भारिप बहुजन महासंघ के भिवंडी लोकसभाध्यक्ष मेहबूब बाशा शेख, गुणवंंत शिंदेे, सलीम अंसारी, बचुटे , ,रिपाई ( ऐक्यवादी ) प्रदेश उपाध्यक्ष विकास निकम ,कार्याध्यक्ष बबन घोडके,पंकज गायकवाड ,एडवोकेट अमोल कांबले, एडवोकेट शैलेश गायकवाड, पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी भिवंडी शहराध्यक्ष मो सिद्दीक मोमिन ,सुरेश जाधव ,प्रमोद जाधव, सपा भिवंडी शहराध्यक्ष शाने रब खान ,शीतल गायकवाड ,सिद्धार्थ गोरे ,सुधाकर जाधव ,मंगेश जाधव ,विजय पटेकर ,सुधाकर वाघ ,धमरत्न कांबले ,कल्पेश घाडगे ,बालाजी कांबले, आदि सहित भारी संख्या में भीम सैनिक सहभागी हुए थे। उक्त अवसर पर भीम अनुयायियों का शिष्टमंड ने प्रांत कार्यालय में प्रांताधिकारी डॉ संतोष थिटे की अनुपस्थिति में तहसीलदार शशिकांत गायकवाड को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने आदि की मांग की है।

Post a Comment

Blogger