भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी शांतीनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत शहर के कल्याण रोड स्थित सविता साइज़िंग नामक कारखाने में देर रात को अचानक दूसरे मंहले पर भीषण आग लग गई। जिसमें 5 मजदूर फस गए थे ।घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। अग्निशमन दल कर्मचारियों ने पांचों मजदूरों को सुरक्षित निकाला।जिससे एक बडी घटना घटित होने से बच गई। जब तक आग बुझाई जाती तब तक लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण रोड स्थित सविता साइजिंग में देर रात को बिजली की शार्ट सर्किट से दूसरे महले पर भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग पूरे कारखाने में फैल गई ।उस समय ऊपरी महले पर पांच मजदूर सो रहे थे, जो आग में फस गए थे। घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी मनपा के आपातकालीन व्यवस्था कर्मचारी अग्निशमन दल की 2 गाड़ियां तथा शांतिनगर पुलिस दल पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। सबसे पहले अग्निशमन दल ने मिलकर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। तब तक कारखाने में रखा पावरलूम कारखाने में लगने वाला कच्चा माल धागा तथा धागे से तैयार बीम , धागे का तैयार रोल सब कुछ जलकर खाक हो गया।जिससे लाखो का नुकसान होने का अनुमान है। सूत्रों के अनुसार कारखाने में आग बुझाने के उपकरण की व्यवस्था नहीं थी ,उसके बावजूद भी 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल चारियों ने आग पर नियंत्रण पाया और आग को नीचे की तरफ तथा आस पड़ोस में फैलने से रोकने में सफल रहे। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।ज्ञात हो कि भिवंडी केअधिकतर पावरलूम कारखनों में अग्नि सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही होती।इस संदर्भ में शासन,मनपा प्रशासन तथा अग्निशमन दल विभाग भिवंडी के पावरलूम उद्योग कारखाना क्षेत्र तथा उससे सटे हुए गोदाम क्षेत्र के गोदामों में अग्नि सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है।
भिवंडी शांतीनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत शहर के कल्याण रोड स्थित सविता साइज़िंग नामक कारखाने में देर रात को अचानक दूसरे मंहले पर भीषण आग लग गई। जिसमें 5 मजदूर फस गए थे ।घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। अग्निशमन दल कर्मचारियों ने पांचों मजदूरों को सुरक्षित निकाला।जिससे एक बडी घटना घटित होने से बच गई। जब तक आग बुझाई जाती तब तक लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण रोड स्थित सविता साइजिंग में देर रात को बिजली की शार्ट सर्किट से दूसरे महले पर भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग पूरे कारखाने में फैल गई ।उस समय ऊपरी महले पर पांच मजदूर सो रहे थे, जो आग में फस गए थे। घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी मनपा के आपातकालीन व्यवस्था कर्मचारी अग्निशमन दल की 2 गाड़ियां तथा शांतिनगर पुलिस दल पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। सबसे पहले अग्निशमन दल ने मिलकर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। तब तक कारखाने में रखा पावरलूम कारखाने में लगने वाला कच्चा माल धागा तथा धागे से तैयार बीम , धागे का तैयार रोल सब कुछ जलकर खाक हो गया।जिससे लाखो का नुकसान होने का अनुमान है। सूत्रों के अनुसार कारखाने में आग बुझाने के उपकरण की व्यवस्था नहीं थी ,उसके बावजूद भी 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल चारियों ने आग पर नियंत्रण पाया और आग को नीचे की तरफ तथा आस पड़ोस में फैलने से रोकने में सफल रहे। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।ज्ञात हो कि भिवंडी केअधिकतर पावरलूम कारखनों में अग्नि सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही होती।इस संदर्भ में शासन,मनपा प्रशासन तथा अग्निशमन दल विभाग भिवंडी के पावरलूम उद्योग कारखाना क्षेत्र तथा उससे सटे हुए गोदाम क्षेत्र के गोदामों में अग्नि सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook