Ads (728x90)

मंझनपुर तहसील -- के सरसवां ब्लाक थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र में स्थित  गांव गनेशपुर कटरी मे  युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
 घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में आरती पुत्री राजा निवासी कौवरा थाना कर्वी जनपद चित्रकूट अपने ननिहाल गनेशपुर कटरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली  उसका पिता दिल्ली में रहता है और माता आगरा गई हुई थी मृतक आरती छोटी बहन सोनम अंतिमा वह खुशी के साथ घर पर थी बीती रात वह फांसी लगा घर आत्महत्या कर लिया इस संबंध में तीनों बहनों ने बताया कि हम लोग सो रहे थे सुबह जागने पर हम लोगों ने देखा की बहन आरती फांसी में लटकी है इसकी सूचना चचेरी नाना नानी वह ग्राम प्रधान को दिया घटना के बारे में गांव में तरह तरह की चर्चाएं हैं

Post a Comment

Blogger