भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। अपराथ शाखा भिवंडी यूनिट के जाबांज अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा अंजाम दी गई कार्रवाई में 7 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा 29 लाख 30 हजार रुपये के सोने का आभूषण बरामद किए जाने में सफलता प्राप्त की है।ठाणे पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह,संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अपर पुलिस आयुक्त क्राइम मकरंद रानाडे के आदेशानुसार व पुलिस उपायुक्त क्राइम अभिषेक त्रिमुखे, सहायक पुलिस आयुक्त मुकुंद हतोटे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत, संदीप निगड़े, पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाटिल सहित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास व सूझबूझ से पुलिसिया कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नववर्ष की शुरूवात में ही भिवंडी अपराध शाखा की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।
भिवंडी अपराध शाखा यूनिट 2 द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भिवंडी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा चेन स्नेचिंग, घरफोड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु भिवंडी यूनिट 2 के अधिकारियों ने जगह-जगह फील्डिंग लगाई थी।अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के कुशल नेतृत्व में अपराध शाखा की जाबांज टीम ने चैन स्नैचिंग एवं घरफोड़ी में वर्षो से लिप्त शातिर अपराधी, अब्बास जफर जाफरी 20, मोहम्मद सरफराज जाफरी 23, जाफर अली सिराझी उर्फ जाफर 33, रहमत अली जाफरी 31, अशरफ अंसार पटेल 31, महमूद अख्तर उर्फ पीला पप्पू 48, अकबर शौकत शेख उर्फ अकबर चीटर 21, सभी भिवंडी निवासी को धर दबोचा व 730 ग्राम वजन का सोने का आभूषण जिसकी बाजार कीमत 29 लाख 30 हजार रुपया है बरामद किया है। भिवंडी अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए सभी 7 शातिर अपराधी भिवंडी, कलवा, कोपरी आदि क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग, धरफोड़ी की घटनाएं अंजाम देकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे। उक्त शातिर चोरों की तलाश में पुलिस टीम दिन रात जुटी हुई थी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के अनुसार, गिरफ्तार सभी शातिर अपराधियों द्वारा शहर के अलग, अलग पुलिस स्टेशन के सीमांतर्गत में 34 आपराधिक मामलों में शामिल होना स्वीकार किया है।
भिवंडी। अपराथ शाखा भिवंडी यूनिट के जाबांज अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा अंजाम दी गई कार्रवाई में 7 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा 29 लाख 30 हजार रुपये के सोने का आभूषण बरामद किए जाने में सफलता प्राप्त की है।ठाणे पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह,संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अपर पुलिस आयुक्त क्राइम मकरंद रानाडे के आदेशानुसार व पुलिस उपायुक्त क्राइम अभिषेक त्रिमुखे, सहायक पुलिस आयुक्त मुकुंद हतोटे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत, संदीप निगड़े, पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाटिल सहित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास व सूझबूझ से पुलिसिया कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नववर्ष की शुरूवात में ही भिवंडी अपराध शाखा की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।
भिवंडी अपराध शाखा यूनिट 2 द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भिवंडी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा चेन स्नेचिंग, घरफोड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु भिवंडी यूनिट 2 के अधिकारियों ने जगह-जगह फील्डिंग लगाई थी।अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के कुशल नेतृत्व में अपराध शाखा की जाबांज टीम ने चैन स्नैचिंग एवं घरफोड़ी में वर्षो से लिप्त शातिर अपराधी, अब्बास जफर जाफरी 20, मोहम्मद सरफराज जाफरी 23, जाफर अली सिराझी उर्फ जाफर 33, रहमत अली जाफरी 31, अशरफ अंसार पटेल 31, महमूद अख्तर उर्फ पीला पप्पू 48, अकबर शौकत शेख उर्फ अकबर चीटर 21, सभी भिवंडी निवासी को धर दबोचा व 730 ग्राम वजन का सोने का आभूषण जिसकी बाजार कीमत 29 लाख 30 हजार रुपया है बरामद किया है। भिवंडी अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए सभी 7 शातिर अपराधी भिवंडी, कलवा, कोपरी आदि क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग, धरफोड़ी की घटनाएं अंजाम देकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे। उक्त शातिर चोरों की तलाश में पुलिस टीम दिन रात जुटी हुई थी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के अनुसार, गिरफ्तार सभी शातिर अपराधियों द्वारा शहर के अलग, अलग पुलिस स्टेशन के सीमांतर्गत में 34 आपराधिक मामलों में शामिल होना स्वीकार किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook