बहराइच,हिन्दुस्तान की आवाज,आर के वर्मा
बहराइच- दिनांक 27.01.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानो में 16 अभियुक्त को धारा 151 द0प्र0सं0 में व 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 60 आबकारी अधिनियम में चालान न्यायालय किया गया।
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग
थाना गड़वार
दिनांक 27.01.2018 समय 14.50 बजे अभियुक्त राहुल राम पुत्र मुकुल राम निवासी बेलसरा थाना गड़वार बलिया द्वारा वादी की लड़की को स्कूल जाते समय पीछे से फोटो खिचना व मना करने पर गाली व धमकी देना वादी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-13/18 धारा 354डी,323 भादवि व 11/12 पास्को एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।
थाना नरही
दिनांक 27.01.2018 समय 14.11 बजे अभियुक्त देवनरायण राय पुत्र रामभ निवासी गोविन्दपुर थाना नरही बलिया आदि 04 नफर द्वारा नाली के विवाद को लेकर मारना पीटना गाली व धमकी देना व 5650 रू0 छिन लेना वादी चंदन राय पुत्र परमेश्वर निवासी गोविन्दपुर थाना नरही बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 8/18 धारा- 394,323,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है ।
थाना कोतवाली
दिनांक 27.01.2018 समय 21.30 बजे अभियुक्त विश्वनाथ जायसवाल पुत्र राम प्रताप निवासी आर्य समाज रोड़ थाना कोतवाली बलिया आदि 05 नफर द्वारा वादनी के पति व सास को मारना पीटना गाली व धमकी देना व छेड़छाड़ करना वादनी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-34/18 धारा- 147,149,323,354,306,504 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है ।
थाना भीमपुरा
दिनांक 27.01.2018 समय 23.50 बजे अभियुक्त शैलेस यादव पुत्र शिवलोचन यादव निवासी जमुआ थाना उभांव बलिया के पास से 01 तमन्चा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस बरामद होना इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-718 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया विवेचना प्रचलित है।
थाना बैरिया
दिनांक 27.01.2018 समय 12.57 बजे अभियुक्त अज्ञात चोरों द्वारा वादी के दुकान का ताला तोड़कर देवरात चुरा लेना वादी शशीकान्त सोनी पुत्र घनश्याम निवासी सिवन राय टोला थाना बैरिया बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-17/18 धारा- 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।
दिनांक 27.01.2018 समय 19.40 बजे अभियुक्त अज्ञात चोरों द्वारा वादी के दुकान का ताला तोड़कर एक लाख रू0 चुरा लेना वादी विष्णु सोनी पुत्र घनश्याम निवासी सिवन राय टोला थाना बैरिया बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-18/18 धारा- 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।
बहराइच- दिनांक 27.01.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानो में 16 अभियुक्त को धारा 151 द0प्र0सं0 में व 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 60 आबकारी अधिनियम में चालान न्यायालय किया गया।
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग
थाना गड़वार
दिनांक 27.01.2018 समय 14.50 बजे अभियुक्त राहुल राम पुत्र मुकुल राम निवासी बेलसरा थाना गड़वार बलिया द्वारा वादी की लड़की को स्कूल जाते समय पीछे से फोटो खिचना व मना करने पर गाली व धमकी देना वादी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-13/18 धारा 354डी,323 भादवि व 11/12 पास्को एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।
थाना नरही
दिनांक 27.01.2018 समय 14.11 बजे अभियुक्त देवनरायण राय पुत्र रामभ निवासी गोविन्दपुर थाना नरही बलिया आदि 04 नफर द्वारा नाली के विवाद को लेकर मारना पीटना गाली व धमकी देना व 5650 रू0 छिन लेना वादी चंदन राय पुत्र परमेश्वर निवासी गोविन्दपुर थाना नरही बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 8/18 धारा- 394,323,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है ।
थाना कोतवाली
दिनांक 27.01.2018 समय 21.30 बजे अभियुक्त विश्वनाथ जायसवाल पुत्र राम प्रताप निवासी आर्य समाज रोड़ थाना कोतवाली बलिया आदि 05 नफर द्वारा वादनी के पति व सास को मारना पीटना गाली व धमकी देना व छेड़छाड़ करना वादनी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-34/18 धारा- 147,149,323,354,306,504 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है ।
थाना भीमपुरा
दिनांक 27.01.2018 समय 23.50 बजे अभियुक्त शैलेस यादव पुत्र शिवलोचन यादव निवासी जमुआ थाना उभांव बलिया के पास से 01 तमन्चा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस बरामद होना इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-718 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया विवेचना प्रचलित है।
थाना बैरिया
दिनांक 27.01.2018 समय 12.57 बजे अभियुक्त अज्ञात चोरों द्वारा वादी के दुकान का ताला तोड़कर देवरात चुरा लेना वादी शशीकान्त सोनी पुत्र घनश्याम निवासी सिवन राय टोला थाना बैरिया बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-17/18 धारा- 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।
दिनांक 27.01.2018 समय 19.40 बजे अभियुक्त अज्ञात चोरों द्वारा वादी के दुकान का ताला तोड़कर एक लाख रू0 चुरा लेना वादी विष्णु सोनी पुत्र घनश्याम निवासी सिवन राय टोला थाना बैरिया बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-18/18 धारा- 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।
Post a Comment
Blogger Facebook