Ads (728x90)

प्रतापगढ़ ,हिंदुस्तान की आवाज , रवि सिंह

बिहार प्रतापगढ़,30 जनवरी18  साधन सहकारी समितियों के हो रहे चुनाव में आज साधन सहकारी समिति बारौमें हुए चुनाव  में सभापति व उप सभापतिका निर्बिरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ,जिसमे मण्डल भासौ के गणेशबहादुर सिंहसभापति,कोर्रही के छोटेलालगौतम उप सभापति निर्बिरोध  निर्वाचित कियेगए निर्वाचन अधिकारी सहायक बिकास अधिकारी हीरालाल मौर्या ने दोनों लोगो को प्रमाणपत्र देकर निर्वाचन की घोषणा किया,इसके अतरिकत,बिभन्न समितियों के लिए प्रतिनिधियों के लिए हुऐ सभीप्रतिनधियो केलिए निर्बिरोध निर्वाचन तय हुआ,जिसमें,जिला सहकारी विकास फेडरेशन प्रतापगढ़ के लिए अजयकुमारपाण्डेय व लालता प्रसाद सरोज,
डेरवा संघ के लिए संतोष कुमार सिंह, सावित्री सिंह,शिव मूर्ति त्रिपाठी, राजा पुर संघ,राकेश कुमार मौर्य, संतोष कुमार सिंह,गयापाल सिंह,लालतासरोज ,बघरायसंघ के लिए,रुद्र प्रताप सिंह  रमेशर व सावित्री सिंह प्रतिनिधि के रूप में निर्बिरोध निर्वाचित किये गए,चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद समर्थको ने खुशी का इजहार करते हुए सभापति व उपसभापति को माला पहनाकर व लड्डू बात कर खुशी का इजहार किया,समस्त कार्यवाहियों का सम्पादन सचिव बालकृष्ण तिवारी ने सम्पन्न कराया।

Post a Comment

Blogger