भिवंडी। खेतीउपयुक्त व दुग्धजन्य पशुओं को लाटरिंग अधिनियम प्रतिबंधित होने के बावजूद चोरीछुपे सलाकरिंग के लिए हंडीबावडी स्थित घर में बांधकर रखा गया पांच गोवंशीय पशुओं के निजामपूर पुलिस स्टेशन द्वारा मुक्त कराया गया है।उक्त प्रकरण में रशीद काजी व शेफ काजी इन दोनों कुरैशी बंधुओं के विरुद्ध निजामपूर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है।उक्त दोनों ने सांठगांठ कर सलाकरिंग के लिए अपने घर में २० हजार कीमत का एक बैल,४५ हजार कीमत का तीन गाय व १० हजार कीमत का बछडा बांधकर रखे थे।उक्त गोवंश पशुओं की सलाटरिंग करने की तैयारी शुरु होने की जानकारी पुलिस उपनिरीक्षक औदुंबर म्हस्के को प्राप्त होते ही वह पुलिस पथक सहित छापा मारकर पशुओं को मुक्त कराया तथा पशुओं को पालन पोषण के लिए अनगांव स्थित गौशाला में रवाना कर दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook