Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ-आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के नीमा गोपालपुर हाल्ट के पास चे¨कग के दौरान मंगलवार को रात नौ बजे पुलिस ने मध्य प्रदेश की शराब लदी बोलेरो पकड़ लिया। पुलिस को देखते ही चालक समेत दो लोग बोलेरो छोड़कर भाग निकले। बरामद शराब की कीमत सवा लाख रुपये आंकी जा रही है। देवसरा एसओ राजकिशोर रात लगभग नौ बजे पट्टी ढखवा मार्ग के नीमा गोपालपुर हाल्ट के निकट वाहन चे¨कग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को सामने से बोलेरो आती दिखी। पुलिस ने बोलेरो को रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक ने बोलेरो की रफ्तार बढ़ा दिया। पुलिस ने पीछा किया तो बोलेरो रोककर चालक समेत दो लोग भाग निकले। पुलिस ने बोलेरो की तलाशी लिया तो उस पर 40 पेटी देशी शराब थी। शराब मध्य प्रदेश की निर्मित है। शराब जौनपुर ले जाई जा रही थी। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को यह पता लग गया है कि चालक के साथ भागने वाला युवक जौनपुर का है। एसओ राजकिशोर ने बताया कि 1920 शीशी शराब बरामद हुई है। शराब की कीमत लगभग सवा लाख रुपये है। भागने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Blogger