भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। वाड़ा रोड स्थित शेलार ग्रामपंचायत सीमांतर्गत बोर पाड़ा के पास एक ट्रेलर और बुलेट मोटरसाइकिल से हुई भीषण दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक असद नजीर हुसैन मिर्जा( 23) शोहिद अख्तर अंसारी (20 )व समीर फारूक अंसारी (20) की मौत हो गई जिसमें असद मिर्जा, शोहिद अंसारी का विवाह आगामी 30 जनवरी को होना निश्चित हुआ था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तीनों परिवार तथा क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर स्थित बंगाल पुरा के रहने वाले युवक असद मिर्जा, गुलजार नगर के रहने वाले शोहिद अंसारी व औरंगाबाद से आए दोस्त समीर अंसारी बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 04 जेएफ 8094 से एक साथ वृजेश्वरी घूमने के लिए गए थे ।रात को घर आते समय तीनों दोस्त अंबाड़ी के पास एक ढाबे पर भोजन करने के बाद लगभग आधी रात को भिवंडी आ रहे थे ।उसी समय बोरपाड़ा गांव के पास एक अंधे मोड़ के सामने से तेजगति से आरहे ट्रेलर ने बुलेट मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी , टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस टक्कर में असद व शोहिद दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा समीर गंभीर रुप से जख्मी हो गया था जिसे आईंजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार पूर्व ही उसके मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की । दुर्घटना के बाद मौका पाकर रात के अंधेरे में ट्रेलर चालक फरार हो गया है। उक्त घटना की जानकारी रिक्शाचालक मोहित अहमद मोमिन ने भिवंडी तालुका पुलिस को दी और अज्ञात ट्रेलर चालक के विरुद्ध भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक वैभव देशपांडे कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस कवाड़ टोल नाका पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दुर्घटना के बाद फरार ट्रेलर चालक को तलाश करने में जुट गई है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार असद मिर्जा का 25 जनवरी तथा शोहिद अंसारी का 30 जनवरी को निकाह होना तय था। उक्त दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पश्चात मृतक के परिवारों सहित क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
भिवंडी। वाड़ा रोड स्थित शेलार ग्रामपंचायत सीमांतर्गत बोर पाड़ा के पास एक ट्रेलर और बुलेट मोटरसाइकिल से हुई भीषण दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक असद नजीर हुसैन मिर्जा( 23) शोहिद अख्तर अंसारी (20 )व समीर फारूक अंसारी (20) की मौत हो गई जिसमें असद मिर्जा, शोहिद अंसारी का विवाह आगामी 30 जनवरी को होना निश्चित हुआ था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तीनों परिवार तथा क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर स्थित बंगाल पुरा के रहने वाले युवक असद मिर्जा, गुलजार नगर के रहने वाले शोहिद अंसारी व औरंगाबाद से आए दोस्त समीर अंसारी बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 04 जेएफ 8094 से एक साथ वृजेश्वरी घूमने के लिए गए थे ।रात को घर आते समय तीनों दोस्त अंबाड़ी के पास एक ढाबे पर भोजन करने के बाद लगभग आधी रात को भिवंडी आ रहे थे ।उसी समय बोरपाड़ा गांव के पास एक अंधे मोड़ के सामने से तेजगति से आरहे ट्रेलर ने बुलेट मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी , टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस टक्कर में असद व शोहिद दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा समीर गंभीर रुप से जख्मी हो गया था जिसे आईंजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार पूर्व ही उसके मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की । दुर्घटना के बाद मौका पाकर रात के अंधेरे में ट्रेलर चालक फरार हो गया है। उक्त घटना की जानकारी रिक्शाचालक मोहित अहमद मोमिन ने भिवंडी तालुका पुलिस को दी और अज्ञात ट्रेलर चालक के विरुद्ध भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक वैभव देशपांडे कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस कवाड़ टोल नाका पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दुर्घटना के बाद फरार ट्रेलर चालक को तलाश करने में जुट गई है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार असद मिर्जा का 25 जनवरी तथा शोहिद अंसारी का 30 जनवरी को निकाह होना तय था। उक्त दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पश्चात मृतक के परिवारों सहित क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
Post a Comment
Blogger Facebook