Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। के म्हाडा कालोनी  स्थित वीर अब्दुल हमीद स्कूल के पास जनता की आवाज टीवी न्यूज कार्यालय के सामने दिनदर्रशिका का भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ,  मनपा सभागृह नेता प्रशांत लाड , कांग्रेस पार्टी के गट नेता हलीम अंसारी , नगरसेवक अरुण राऊत , भाजपा के गट नेता निलेश चौधरी ,  नगरसेवक शरद धुले , भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी सेल के भिवंडी शहर अध्यक्ष अनिल गायकवाड , सिद्दीक मोमिन , इकबाल सिद्दीकी , तुफैल फारूकी, जुबेर अंसारी , परवेज खान उर्फ ( पीके )  , अबू सुफियान शेख , इमाम अंसारी , हारून खान , मुजीब मिर्ची वाला , गयासुद्दीन अंसारी  आदि लोगों के हाथों विमोचन किया गया । उक्त कार्यक्रम का संचालन पत्रकार खान फखरेआलम ने किया । कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति पत्रकार मुफज्जल हुसैन , संजय भोईर , मुन्ना चक्रवर्ती , आचार्य सूरजपाल यादव , अमृत शर्मा ,अरविंद जैसवार , गुड्डू सरोज , दयाशंकर गुप्ता , लवलेश सुतार , नीलम तिवारी , छोटी नीलम तिवारी , राजेश यादव , मधुमाला गड्डम , दर्शना वाघमारे , परवीन खान समेत क ई अन्य पत्रकार व मान्यवर उपस्थित थे । उक्त कार्यक्रम के आयोजक जनता की आवाज टीवी न्यूज़ के संपादक फहीम फारुकी , कार्यकारी संपादक संदीप गुप्ता , उपसंपादक रहीम शेख , क्राइम रिपोर्टर हर्सद हरिया , इमरान सैयद शहीद आदि लोगों ने आये हुये अतिथियों को पुष्पगुच्छ शाल , सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया । फहीम फारुकी ने आये हुये अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया ।

Post a Comment

Blogger