-भाजपा ने लहराया झंडा
-सभापती बनी रवीना जाधव, उप सभापति बनी मनसे की वृषाली रवींद्र विशे।
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।पंचायत समिती सभापति पद पर भाजपा की रवीना रवींद्र जाधव हुई निर्वाचित तथा उप सभापति पद पर मनसे की वृषाली रवींद्र विशे निर्वाचित हुई हैं। ईश्वरीय चिट्ठी में सभापती पद हेतु भाजपा को मिली विजेता के बाद कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।
गौरतलब है कि पंचायत समिती में भाजपा व शिवसेना प्रत्येक 19, काँग्रेस 2, मनसे व राष्ट्रवादी काँग्रेस 1 इस प्रकार से राजकीय सदस्यों की स्तिथि का समीकरण था। जिसे सांसद कपिल पाटिल के विकास की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए काँग्रेस के सदस्यों ने शिवसेना का साथ छोड़ कर भाजपा के साथ जाने का निर्णय लिया और भाजपा के पक्ष में मतदान किया।
भाजपा द्वारा रवीना जाधव व शिवसेेना द्वारा विद्या प्रकाश थले सभाापति हेतु चुनावी मैदान में थीं । परंतु दोनों उम्ममीदवारों में से प्रत्येक को 21 मत मिलने के कारण चिठठी निकाली गई थी, जिसमें भाजपा को सफलत मिली। उक्त विजेता की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। उक्त अवसर पर भिवंडी पंचायत समिति कार्यालय के सामने सांसद कपिल पाटिल के कार्यालय कोणार्क आर्केड के प्रांणण स्थित सासंद कपिल पाटिल, जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी,ठाणे जिला ग्रामीण अध्यक्ष दयानंद चोरघे, विधायक महेश चौघुले, गटनेता निलेश चौधरी, नगरसेवक नित्यानंद नाडार, सुमित पाटिल, डी के म्हात्रे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। इसी प्रकार उप सभापती पद के लिए भी चिठ्ठी निकाली गई जिसमें मनसे को सफलता मिली। मनसे की वृषाली रवींद्र विशे व भाजपा की ललिता प्रताप पाटिल के दरम्यान लडाई हुई। जिसमें प्रत्येक को 21 मत मिले थे परंतु चिट्ठी में वृषाली विशे का नसीब साथ दिया और उप सभापती पद हेतु निर्वाचित हुई।
ज्ञात हो कि कुणबी समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए
पंचायत समिती में कुणबी समाा कोज सभाापति पद देने के लिए आग्रही मागं पूर्व से की गई थी जिसे संज्ञान में लेते हुए सांंसद कपिल पाटिल ने पार्टी के वरिष्ठ नेतााओं से शिफारिस की थी जिसके अनुसार कुणबी समाज की रवीना जाधव को उम्मीदवारी दी गई थी। उक्त प्रकार के निर्णय से भिवंडी तालुका के कुणबी समाज को न्याय मिलाा है इस प्रकार की भावना व्यक्त की जा रही है।
-सभापती बनी रवीना जाधव, उप सभापति बनी मनसे की वृषाली रवींद्र विशे।
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।पंचायत समिती सभापति पद पर भाजपा की रवीना रवींद्र जाधव हुई निर्वाचित तथा उप सभापति पद पर मनसे की वृषाली रवींद्र विशे निर्वाचित हुई हैं। ईश्वरीय चिट्ठी में सभापती पद हेतु भाजपा को मिली विजेता के बाद कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।
गौरतलब है कि पंचायत समिती में भाजपा व शिवसेना प्रत्येक 19, काँग्रेस 2, मनसे व राष्ट्रवादी काँग्रेस 1 इस प्रकार से राजकीय सदस्यों की स्तिथि का समीकरण था। जिसे सांसद कपिल पाटिल के विकास की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए काँग्रेस के सदस्यों ने शिवसेना का साथ छोड़ कर भाजपा के साथ जाने का निर्णय लिया और भाजपा के पक्ष में मतदान किया।
भाजपा द्वारा रवीना जाधव व शिवसेेना द्वारा विद्या प्रकाश थले सभाापति हेतु चुनावी मैदान में थीं । परंतु दोनों उम्ममीदवारों में से प्रत्येक को 21 मत मिलने के कारण चिठठी निकाली गई थी, जिसमें भाजपा को सफलत मिली। उक्त विजेता की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। उक्त अवसर पर भिवंडी पंचायत समिति कार्यालय के सामने सांसद कपिल पाटिल के कार्यालय कोणार्क आर्केड के प्रांणण स्थित सासंद कपिल पाटिल, जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी,ठाणे जिला ग्रामीण अध्यक्ष दयानंद चोरघे, विधायक महेश चौघुले, गटनेता निलेश चौधरी, नगरसेवक नित्यानंद नाडार, सुमित पाटिल, डी के म्हात्रे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। इसी प्रकार उप सभापती पद के लिए भी चिठ्ठी निकाली गई जिसमें मनसे को सफलता मिली। मनसे की वृषाली रवींद्र विशे व भाजपा की ललिता प्रताप पाटिल के दरम्यान लडाई हुई। जिसमें प्रत्येक को 21 मत मिले थे परंतु चिट्ठी में वृषाली विशे का नसीब साथ दिया और उप सभापती पद हेतु निर्वाचित हुई।
ज्ञात हो कि कुणबी समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए
पंचायत समिती में कुणबी समाा कोज सभाापति पद देने के लिए आग्रही मागं पूर्व से की गई थी जिसे संज्ञान में लेते हुए सांंसद कपिल पाटिल ने पार्टी के वरिष्ठ नेतााओं से शिफारिस की थी जिसके अनुसार कुणबी समाज की रवीना जाधव को उम्मीदवारी दी गई थी। उक्त प्रकार के निर्णय से भिवंडी तालुका के कुणबी समाज को न्याय मिलाा है इस प्रकार की भावना व्यक्त की जा रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook