Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। कामतघर क्षेत्र स्थित वरालदेवी तालाब किनारे काटेकर मैदान में आयोजित हिन्दू जन जागृति की विशाल जनसभा के आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिन्दू राष्ट्र निर्माण की शपथ ली । बतादें कि इस सभा में मुख्य वक्ता के रुप में भाग्यनगर के विधायक व श्री रामसेना के संस्थापक विधायक टी. राजासिंह ने अपने वक्तव्य में एम आई एम पर प्रहार करते हुये कहा कि युवाओं की धार्मिक भावनाओं को भडका कर लव जेहाद व जेहादी बनाने का काम कर रहे हैं । मुंबई में महाविद्यालय में पढने वाली भोली भाली लड़कियों के मोबाइल नंबर हासिल करके उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर मानसिक व शारीरिक छल करने का कार्य धर्मांध युवकों द्वारा किया जा रहा है जब तक इन लड़कियों को हकीकत का पता चलता है तब तक इनका जीवन बर्बाद हो गया होता है । इसी प्रकार  हिन्दुओं के पवित्र पर्व गणेशोत्सव व नवरात्रोत्सव मूर्ति विसर्जन के समय धर्मांध लोगों से मूर्तियों को खंडित होने का खतरा बना रहता है।  वहीं शव दहन करने पर प्रदूषण के नाम पर विरोध जताते हैं । इसके लिये सभी ओबीसी ,दलित समाज को संगठित होने की जरुरत है । यह छत्रपति वीर शिवाजी महाराज की भूमि है । उनके आदर्शों को अपनी आंखों के समक्ष रखकर हिन्दू राष्ट्र के लिये कटिबद्ध होने का आह्वान किया । उक्त सभा में मंच पर हिन्दू विधीज्ञ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेन्द्र इचलकरंजीकर , हिन्दू जन जागृति समिति के श्री. प्रसाद वडके , सनातन के प्रवक्ता सौ. नयना भगत , रणरागिणी शाखा की सौ. क्षिप्रा जुवेकर , प. पू. गंभीरानंद सरस्वती महाराज ,सनातन के सदगुरु अनुराधा वाडेकर , हभप चिंतामणी महाराज , सांसद कपिल पाटिल , विधायक महेश चौघुले , भाजपा जिलाध्यक्ष  संतोष शेट्टी , विरोधी पक्ष नेता श्याम अग्रवाल , सुमित पाटिल , निलेश चौधरी,  यशवंत टावरे आदि लोगों समेत हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों , पार्टी पदाधिकारियों व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Post a Comment

Blogger