भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। पंचायत समिति की नवनिर्वाचित उप सभापति वृषाली विशे ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया .उक्त पदभार ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर मनसे प्रदेश उपाध्यक्ष डि.के.म्हात्रे,शिवसेना तालुका प्रमुख विश्वास थले,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष इरफान भुरे,मनसे जिलाध्यक्ष मदन पाटिल ,रविकांत पाटिल,विकास जाधव ,पं.स.सदस्य विकास भोईर,अंकुश पाटिल,प्रकाश भोईर,रोहिदास पाटिल ,शैलेश बिडवी,रविंद्र विशे,गुरुनाथ मते आदि सहित महागठबंधन के पदाधिकारी ,कार्यकर्ते्ता भारी संख्या में उपस्थित थे .भिवंडी पंचायत समिती की सभापति - उपसभापति पद का चुनाव गत ८ जनवरी को संपन्न हुआ था। उक्त चुनाव में ईश्वरीय चिट्ठी में मनसे की वृषाली विशे की उपसभापति पद के लिए निर्वाचित हुई है .शिवसेना,मनसे,राष्ट्रवादी,रिपाई (एस) महागठबंधन की उपस्थिति में नवनिर्वाचित उप सभापति वृषाली विशे ने अपना पदभाा ग्रहण किया। उक्त अवसर पर उप सभापति वृषाली विशे ने प््रतिक्रिया व्क्यक्त करते हुए कहा कि तालुका के ग्रामीण विकास के लिए पक्षीय मतभेद से हटकर सर्वांगीण विकास करने के लिए हरसंभव प्रयास करने हेतु आश्वस्त किया।
Post a Comment
Blogger Facebook