Ads (728x90)

-सदर कोतवाली पुलिस घटना की गम्भीरता से कर रही है जांच, सदर कोतवाल ने कहा जल्द ही अज्ञात होगा गिरफत में
-मोहल्ला ठकुराना में आग से क्षत ग्रस्त हुए वाहन

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। शहर को अशांत करने के उददेश्य से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीती रात कई वाहनों में आग लगाकर उन्हें नेस्त नाबूत कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुची सदर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ले वासियों के सहयोग से आग से जल रहे वाहनों पर पानी डलवाकर आग को बुझाया किन्तु तब तक कई वाहन आग लगने के कारण नष्ट हो चुके थे। पुलिस ने अज्ञात के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत कर जांच पडताल शुरू कर दी गयी है। मोहल्ले में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चायें आम हो रही है।
घटना के विषय में बताया गया कि बीती रात करीब 12 से 12ः30 के बीच घना कोहरा कट रहा था और सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ठकुराना के लोग भीषण सर्दी में अपने-अपने घरों में सो रहे थे कि उसी बीच आग जनी की घटना का शोर मचते ही घरों से लोग बाहर निकल आये और घटना की सूचना से सदर कोतवाली पुलिस को अवगत कराया गया तो वहीं दूसरी ओर आग लगने के कारणों को लेकर लेागों की भीड इकटठा होने लगी और तरह-तरह की चर्चायें होने लगी। घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने मोहल्ले वासियों के सहयोग से जल रहे वाहनों पर पानी डलवाकर आग को बुझाया और उसके उपरान्त आग लगने के कारणों का पता लगाये जाने का काफी प्रयास किया गया किन्तु कोई भी सफलता नहीं मिल सकी। आगजनी की घटना मोहल्ला ठकुराना निवासी संजय गुप्ता पुत्र श्याम बिहारी गुप्ता का लोडर पूरी तरह जलकर खाक हो गया इसी तरह उक्त मोहल्ला के सर्वन यादव का लकडी का खोका व सपा नेता भोले कुरैशी के प्लाट में पडे भूसे में भी आग लगायी गयी, अजय गुप्ता पुत्र श्याम बिहारी के लोडर मेें सायलैंसर में आग लगायी पानी डालकर काबू पा लिया गया। मुन्ना यादव के दो लोडर भूसे के पास खडे थे संयोग से उन्हे कोई नुकसान नहीं पहुचा। इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास मोहल्ले वासिंयो द्वारा लगाये जा रहे है परन्तु अभी आग लगने के कारणाों का कोई भी पता नहीं चल सका इस संबन्ध में सदर कोतवाली प्रभारी ऐके सिंह का कहना है कि बीती रात वाहनों में आग लगाकर शहर को अशांत करने का प्रयास करने वाले अज्ञात के विषय में पुलिस द्वारा जानकारी जुटायी जा रही है जिसका जल्द ही पुलिस द्वारा खुलाशा कर दिया जायेगा।

Post a Comment

Blogger