Ads (728x90)

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज़ आर के वर्म

संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अविनाश शर्मा जी द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को शपथ दिलाकर मतदान के प्रति जागरुक किया गया इसी क्रम में विद्यालय के अध्यापकों श्री अजय शर्मा, पारसनाथ मिश्र, कात्यायनी देवी आदि के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु दिए गए उद्बोधनों में बताया गया कि स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के लिए प्रत्येक मतदाता का बढ़ चढ़कर के किया गया मतदान ही सबसे अनिवार्य तत्व है

जब तक भारत का हर मतदाता जातिवाद वर्गवाद क्षेत्रवाद भाषावाद  संप्रदायवाद पंथवाद की. संकुचित भावना से ऊपर उठकर मतदान करता रहेगा तब तक भारत में स्वस्थ लोकतंत्र दिनप्रतिदिन विकसित, पुष्पित, पल्लवित होता रहेगा|

Post a Comment

Blogger