Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।पूर्व 1 जनवरी से 3 जनवरी के दौरान पुणे से शुरू होकर संपूर्ण महाराष्ट्र के विविध जिलों में हिंसक घटनाओं के कारण मानव अधिकारों का उल्लंघन हुआ है जिसे लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटना ने खेद जताया है और वर्ल्ड चेयरमैन नेमसिंह प्रेमी, डायरेक्टर जनार्दन सिंह, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष (मुंबई एवं सबर्बन) मयूर बामने,युवा अध्यक्ष (मुंबई एवं सबर्बन) अविनाश जाधव, महाराष्ट्र समन्वयक संजय शिंगारे ,महिला अध्यक्षा मुंबई सुनीता भालेराव , महाराष्ट्र मीडिया अध्यक्ष (मुंबई एवं सबर्बन) अरविंद जैसवार,मराठवाडा विभाग सुदाम पेण्डारे,खान्देश विभाग दिलीप जाधव ,महाराष्ट्र मीडिया सेल नईम खान एंव ज़िला स्तर के सभी पदाधिकारियों ने आम नागरिकों ,दलित व हिंदू आदि मान्यवरों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही महाराष्ट्र के निजी और सरकारी वाहनों को जो नुकसान पहुंचाया है उसकी IHRO की ओर से कड़ी निंदा की जाती है ! इसी के साथ IHRO महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध करता है कि
वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक बैठक का आयोजन करें और महाराष्ट्र में जारी घटनाओ पर अंकुश लगाए जाने हेतु विनती की है !

Post a Comment

Blogger