भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। मुंबई - नाशिक महामार्ग पर सरवली गावं सीमांतर्गत मँगो गार्डन होटल मालिक जयराम गुदाडे द्वारा चोरी की बिजली लेने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त बिजली चोरी प्रकरण में कोनगांव व कल्याण स्थित राज्य विद्युत वितरण कंपनी के विशेष पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था। जिसके अनुसार पुलिस ने बिजली चोरी करने वाले होटल मालिक जयराम गुदाडे को बुधवार को ठाणे जिला सत्र न्यायालय में पेश किया था जिसे मा न्यायालय ने २९ जनवरी तक न्यायायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है .उक्त कार्रवाई के परिणामस्वरूप बिजली चोरी करने वालों में हडकंप मच गया है।होटल मालिक जयराम गुदाडे ने अपने मँगो गार्डन होटल में चोरी की बिजली की आपूर्ति कर उपयोग कर रहे थे।जिसे संज्ञान में लेते हुए टोरेंट पॉवर कंपनी व राज्य विद्युत वितरण दक्षता पथक ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करके १० लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ा था जिसके विरुद्ध पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था।
भिवंडी। मुंबई - नाशिक महामार्ग पर सरवली गावं सीमांतर्गत मँगो गार्डन होटल मालिक जयराम गुदाडे द्वारा चोरी की बिजली लेने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त बिजली चोरी प्रकरण में कोनगांव व कल्याण स्थित राज्य विद्युत वितरण कंपनी के विशेष पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था। जिसके अनुसार पुलिस ने बिजली चोरी करने वाले होटल मालिक जयराम गुदाडे को बुधवार को ठाणे जिला सत्र न्यायालय में पेश किया था जिसे मा न्यायालय ने २९ जनवरी तक न्यायायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है .उक्त कार्रवाई के परिणामस्वरूप बिजली चोरी करने वालों में हडकंप मच गया है।होटल मालिक जयराम गुदाडे ने अपने मँगो गार्डन होटल में चोरी की बिजली की आपूर्ति कर उपयोग कर रहे थे।जिसे संज्ञान में लेते हुए टोरेंट पॉवर कंपनी व राज्य विद्युत वितरण दक्षता पथक ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करके १० लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ा था जिसके विरुद्ध पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था।
Post a Comment
Blogger Facebook