Ads (728x90)

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज आर के वर्मा

नवाबगँज बहराइच खंड विकास नवाबगँज अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत चौगडवा नवाबगँज अंतर्गत आने वाला मजरा हरिहरपुर में स्थित स्कूल संत गाडगे बीपत राम  विकास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  हरिहरपुर नवाबगँज बहराइच में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों ने स्कूल में किया सांस्कृतिक प्रोग्राम आज के इस जमाने में हो रहे जुल्म और अत्याचार लोगों के प्रति लोगों के दिलों में जो जाती पाती का भेद भाव उत्पन्न हो रही है उस पर और स्वच्छता के प्रति ईमानदारी संघर्ष और कर्मठ शीलता से जिंदगी जीने का नाटक एकांकी के माध्यम से लोगों के सामने प्रदर्शन किया जिससे लोगों के दिलों में एक सीख सी उत्पन्न हो गई कार्यक्रम जैसे कि भारत माता की आरती ,और देश की धरती सोना उगले ,सरस्वती वंदना एवं स्वागत के साथ असली खुशी, बहन की शादी एवं कैरप्शन गीत, के माध्यम से बच्चों और बच्चियों ने दूर दराज से चलकर आए हुए सभी अतिथियों का व बच्चों का स्वागत किया कार्यक्रम मैं भाग लेने वाले  बच्चों और बच्चियों को स्कूल की तरफ से कार्यक्रम के उपलक्ष में प्रधानाध्यापक की तरफ से पुरस्कार भी वितरित किया गया और आए हुए अतिथियों का मुंह मीठा करवाते हुए सबकी विदाई हुई  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक चंद्रिका प्रसाद आर्य प्रधानाचार्य प्राचार्य सुंदरलाल और कार्यक्रम  एवं स्कूल के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे

Post a Comment

Blogger