-अवैध भवन निर्माण कर्ताओं व मकान मालिकों में मचा हडकंप
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। निजामपुर शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नागाव परिसर के सलामतपूरा स्थित अरशद असलम अंसारी ,अब्दुल रहमान अब्दुल कादिर ,आजम अंसारी, असलम अंसारी व अमीर अंसारी सहित पांच लोगों द्वारा मिलकर भिवंडी मनपा से परमिशन लिए बगैर चार मंजिला अवैध इमारत निर्माण की गई थी। मनपा प्रभाग क्रमांक 2 के प्रभाग अधिकारी बालाराम जाधव द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सलामतपुरा स्थित घर नंबर 234 के निर्माण में मनपा से कोई परमिशन नहीं लिया गया था। मनपा प्रभाग कार्यालय के बार-बार नोटिस व निर्माण कार्य रोकने के आदेश के बावजूद नगरसेवक के सहयोग से बिल्डिंग का निर्माण किया गया । जिसकी स्थानीय नागरिकों ने बार-बार मनपा प्रशासन से से शिकायत की थी,परंतु धडल्ले से अवैध निर्माण कार्य जारी रहा ।जिसके विरुद्ध कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दिया था जिसकी याचिका क्रमांक 7227/17 है और मा न्यायधीश ए एस ओक की खंडपीठ में विचाराधीन थी । याचिका की सुनवाई होने के बाद न्यायालय ने गंभीरता से लिया और अवैध निर्माण को तोड़ने का निर्देश दिया है ।न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे के आदेशानुसार मनपा प्रभाग अधिकारी का तोडू दस्ता जेसीबी के द्वारा अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। मनपा आयुक्त के सख्त रवैये तथा प्रभाग अधिकारी की तोड़ू कार्रवाई से क्षेत्र में निर्माणाधीन अवैध इमारतों के बिल्डरों व मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। निजामपुर शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नागाव परिसर के सलामतपूरा स्थित अरशद असलम अंसारी ,अब्दुल रहमान अब्दुल कादिर ,आजम अंसारी, असलम अंसारी व अमीर अंसारी सहित पांच लोगों द्वारा मिलकर भिवंडी मनपा से परमिशन लिए बगैर चार मंजिला अवैध इमारत निर्माण की गई थी। मनपा प्रभाग क्रमांक 2 के प्रभाग अधिकारी बालाराम जाधव द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सलामतपुरा स्थित घर नंबर 234 के निर्माण में मनपा से कोई परमिशन नहीं लिया गया था। मनपा प्रभाग कार्यालय के बार-बार नोटिस व निर्माण कार्य रोकने के आदेश के बावजूद नगरसेवक के सहयोग से बिल्डिंग का निर्माण किया गया । जिसकी स्थानीय नागरिकों ने बार-बार मनपा प्रशासन से से शिकायत की थी,परंतु धडल्ले से अवैध निर्माण कार्य जारी रहा ।जिसके विरुद्ध कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दिया था जिसकी याचिका क्रमांक 7227/17 है और मा न्यायधीश ए एस ओक की खंडपीठ में विचाराधीन थी । याचिका की सुनवाई होने के बाद न्यायालय ने गंभीरता से लिया और अवैध निर्माण को तोड़ने का निर्देश दिया है ।न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे के आदेशानुसार मनपा प्रभाग अधिकारी का तोडू दस्ता जेसीबी के द्वारा अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। मनपा आयुक्त के सख्त रवैये तथा प्रभाग अधिकारी की तोड़ू कार्रवाई से क्षेत्र में निर्माणाधीन अवैध इमारतों के बिल्डरों व मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।
Post a Comment
Blogger Facebook