Ads (728x90)

-कान्यकुब्ज शिक्षा एंव समाज सेवा समिति ने किया सम्मानित

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति ने मकर सक्रांति पर्व पर जिले की विभिन्न क्षेत्रों की नौ प्रतिभाओं को कन्नौज रत्न से सम्मानित किया। सभी को शाल, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर 106 वर्षीय स्वतत्रंता सैनानी गोर्वधन लाल कन्नौजिया जो कन्नौज व फर्रूखाबाद जिले के  एक मात्र जीवित सैनानी हैं, को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आल्हा गायक संग्राम सिंह ने आल्हा गायन कर सभी को रोमांचित कर दिया।
    चैधरी चंदन सिंह महाविद्यालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह में सेवा निवृत जिला जज एंव सदस्य न्यायिक लोक सेवा प्राधिकरण जयमंगल शर्मा एवं सेवा निवृत एडीजे चन्द्रेश्वर यादव ने समाज सेविका एवं पूर्व सभासद अनिता सक्सेना, हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अंशिका राजपूत, इण्टर में प्रदेश में सातवें स्थान पर रही तिर्वा की प्रतिक्षा कुशवाहा पत्रकार अंशुमान तिवारी, तौकिर जिया, कौतूक वर्मा, कवि मुफीद कन्नौजी, कवि विश्वनाथ द्विवेद्धी एवं गोवर्धन लाल कन्नौजिया को सम्मानित किया गया। बयोवृद्ध सैनानी श्री कन्नौजिया ने अपने सम्बोधन में आजादी की लड़ाई का जिक्र करते हुये लोगों में जोश पैदा किया। उन्होने अफसोस जताते हुये कहा कि हमने राजनैतिक आजादी पायी लेकिन हमारा सामाजिक स्थिति गिर गई इस पर हमें चिन्तन करने की जरूरत है। उन्होने युवाओं से कहा कि वे सामाजिक स्तर पर वैहतर काम करें। उन्होनें गीत के माध्यम से देश भक्ति का जज्वा पैदा किया। विशिष्ठ अतिथि एडीजे चन्द्रेश्वर यादव ने कहा कि कन्नौज के लोगों में प्यार की भावना सर्वोपरि हैं। आपसी भाईचारा अनुकरणीय है। मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज जयमंगल शर्मा ने कहा कि कन्नौज की मिट्टी में रत्न पैदा होते है, यह प्राचीन इतिहास बताता है। सम्मान समारोह अच्छी परम्परा है, इससे जीवन में दिशा निर्देश मिलेगें। उन्होने आशीष देते हुये कहा कि कन्नौज के रत्न से भारत रत्न बनिये। यहां की प्रतिभाएॅ व युवा हर क्षेत्र में आगे बढे एैसी हमारी कामना है। समारोह में अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मनूपाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि ये कार्यक्रम  आगे बढने व मनोबल बनाने में सहायक होता है। इससे औरों को भी प्रेरणा मिलती है। समिति के अध्यक्ष नबाव सिंह  यादव ने सभी का आभार जताते हुये युवाओं को अनुशासन में रहने की सलाह दी उन्होनें कहा की अनुशासन से ही हर लड़ाई जीती जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विद्यालय के प्राचार्य डा0 ओमप्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिये नबाव सिंह यादव की भूरि-भूरि प्रसन्सा की। प्रारम्भ में डा0 आर0एन0 मिश्रा ने समिति के बारे में जानकारी दी। विद्यालय की बालिकाओं जागृति यादव, किरण, कोमल, दिव्या, रेनू कटियार ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। देवानन्द शास्त्री ने अपने गीतों के माध्यम से श्रोताओं को बान्धें रखा। समिति के अनुराग मिश्रा, दिलीप गुप्ता, मिलन श्रीवास्तव, दिवारी लाल कुशवाहा, रमेश चन्द्र यादव, नीलू यादव, इन्द्रेश यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 अमर नाथ दुबे ने किया।

Post a Comment

Blogger