-नेता जी के चित्र पर माल्र्यापण करते कार्यकर्ता
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। आल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक ने मंगलवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का 122वां जन्म दिवस नगर के मोहल्ला मीराटोला में प्रदेश महासचिव सुभाष चन्द्र दोहरे के आवास पर धूम-धाम के साथ मनाया जिसमें मुंख्य अतिथि के रूप में राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष डां0 अशोक सविता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष डां0 अशोक सविता ने कहा कि अभीतक भारत वर्ष में नेता जी के सपनों की आजादी प्राप्त नहीं हुई और न ही देश के लोगों को समाज में बराबरी और आर्थिक आजादी प्राप्त हुई है। आर्थिक आजादी में केन्द्र सरकार की उदारीकृत भूमण्डलीय कृत और व्यक्तगति मूलक आर्थिक नीतियों के कारण देश विध्वनस की कगार पर पहुंच गया है। एक तरफ किसान आत्महत्या करने पर मौजूद है तो दूसरी तरफ उनके बेटे सेना में भर्ती होकर देश की सुरक्षा में लगे और उसके बावजूद भी वह मूल-भूत सुविधाओं से वंचित है। डां0 सविता ने देश व प्रदेश की सरकार से अविलंव किसानों और जवानों के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया। टीयूसीसी के प्रदेश महासचिव सुभाष चन्द्र दोहरे ने कहा कि देश की आजादी दिलाने में नेता जी के अतुल्नीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर वकील खां, अकीम खां, बसन्तलाल, रामअवतार, इकरार अहमद सहित अनेको लोग मौजूद रहे।
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। आल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक ने मंगलवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का 122वां जन्म दिवस नगर के मोहल्ला मीराटोला में प्रदेश महासचिव सुभाष चन्द्र दोहरे के आवास पर धूम-धाम के साथ मनाया जिसमें मुंख्य अतिथि के रूप में राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष डां0 अशोक सविता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष डां0 अशोक सविता ने कहा कि अभीतक भारत वर्ष में नेता जी के सपनों की आजादी प्राप्त नहीं हुई और न ही देश के लोगों को समाज में बराबरी और आर्थिक आजादी प्राप्त हुई है। आर्थिक आजादी में केन्द्र सरकार की उदारीकृत भूमण्डलीय कृत और व्यक्तगति मूलक आर्थिक नीतियों के कारण देश विध्वनस की कगार पर पहुंच गया है। एक तरफ किसान आत्महत्या करने पर मौजूद है तो दूसरी तरफ उनके बेटे सेना में भर्ती होकर देश की सुरक्षा में लगे और उसके बावजूद भी वह मूल-भूत सुविधाओं से वंचित है। डां0 सविता ने देश व प्रदेश की सरकार से अविलंव किसानों और जवानों के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया। टीयूसीसी के प्रदेश महासचिव सुभाष चन्द्र दोहरे ने कहा कि देश की आजादी दिलाने में नेता जी के अतुल्नीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर वकील खां, अकीम खां, बसन्तलाल, रामअवतार, इकरार अहमद सहित अनेको लोग मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook