Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। दबंगो की दबंगई से त्रस्त एक पीडित ने मुख्यमंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर अवैध कब्जेदार को पैत्रिक मकान से वेदखल कर कब्जा दिलाये जाने की गुहार लगाई। जनपद केे थाना ठठिया के ग्राम गाढापुरवा के मौजा हरेईपुर निवासी राधा कृष्ण दुबे पुत्र राम दयाल दुबे हाल निवासी अम्बेडकर नगर सरायमीरा ने भेजे गए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र में बताया कि वह कन्नौज के मोहल्ला अम्बेडकर नगर में रह कर मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का गुजर वसर करता है। पैत्रिक मकान उक्त गांव में स्थित है जो वर्षात के चलते गिरकर खण्डेर हो गया था जिसमें हमारे ही गांव के ब्रजलाल पुत्र परमूलाल ने जबरदस्ती बल पूरवक अवैध कब्जा कर लिया है जिसकी जानकारी होने पर जब 4 जनवरी को समय प्रातः 11 बजे के करीब पहुंचा तो उक्त कब्जेदार ब्रजलाल व उसके पुत्र हमलावर हो गए और उन्होने धमकी दी कि दोबारा दिखाई पडने पर जान से मार दूंगा। उक्त लोग काफी दबंग किस्म के व्यक्ति है जिनका गांव व क्षेत्र में आतंक है पीडित ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित कर पीडित को पैत्रिक मकान पर कब्जा दिलाया जाये।

Post a Comment

Blogger