मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के संतनगर चैकी क्षेत्र अंतर्गत सहरसा मोड़ पर बोलेरो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय स्तर पर उपचार कराने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। चील्ह क्षेत्र से एक परिवार पुयुरी में कमला पासी के यहां बोलेरो से कुल सात लोग लड़की देखने आए थे। जहां से वापस जाते समय सहरसा मोड़ पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल से आमने सामने भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार राजेश कुमार चैबे 40 का दाहिना पैर फैक्चर हो गया तथा उनके साथ बाइक् पर सवार उनके भाई विमल कुमार चैबे 35 वर्ष निवासी रैकरा भी बुरी तरह से घायल हो गए। जबकि बोलरो में सवार हीरावती देवी 40, शकुंतला पासी 35 वर्ष निवासी डिंगुर पट्टी चील्ह सहित कुल 4 लोग बुरी तरह से घायल ह ो गए। बताते है कि बाइक से टक्कर होने के बाद बोलरो अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई जिससे उसका गेट खुल जाने के कारण उसमें सवार दोनों महिलाएं नीचे गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंचे संतनगर चैकी इंचार्ज कमलेश पाल ने सभी घायलों को पुलिस जिप्सी दीपनगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बोलरो को पुलिस ने कब्जे ले लिया है जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के संतनगर चैकी क्षेत्र अंतर्गत सहरसा मोड़ पर बोलेरो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय स्तर पर उपचार कराने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। चील्ह क्षेत्र से एक परिवार पुयुरी में कमला पासी के यहां बोलेरो से कुल सात लोग लड़की देखने आए थे। जहां से वापस जाते समय सहरसा मोड़ पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल से आमने सामने भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार राजेश कुमार चैबे 40 का दाहिना पैर फैक्चर हो गया तथा उनके साथ बाइक् पर सवार उनके भाई विमल कुमार चैबे 35 वर्ष निवासी रैकरा भी बुरी तरह से घायल हो गए। जबकि बोलरो में सवार हीरावती देवी 40, शकुंतला पासी 35 वर्ष निवासी डिंगुर पट्टी चील्ह सहित कुल 4 लोग बुरी तरह से घायल ह ो गए। बताते है कि बाइक से टक्कर होने के बाद बोलरो अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई जिससे उसका गेट खुल जाने के कारण उसमें सवार दोनों महिलाएं नीचे गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंचे संतनगर चैकी इंचार्ज कमलेश पाल ने सभी घायलों को पुलिस जिप्सी दीपनगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बोलरो को पुलिस ने कब्जे ले लिया है जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
Post a Comment
Blogger Facebook