Ads (728x90)

उदयपुर जिला के युवा पत्रकार युवा नेता विप्लव कुमार जैन को राष्ट्रीय स्तर पर गौ संरक्षण एवं हिन्दू रक्षण के लिए काम करने वाली संस्था "अखंड भारत हिन्दू योद्धा दल" का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया l विप्लव को राष्ट्रीय महासचिव सनी सुरजन एवं राष्ट्रीय संयोजक गोविन्द मालवीय के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया l यह दल महंत परशुराम गिरी जी महाराज, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के निर्देशन में गौ सेवा एवं रक्षा के लिए कार्य करता है l विप्लव उदयपुर में अपने साथ लोगो को जोड़कर कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे एवं गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने के इस लक्ष्य को लेकर कार्य करेंगे l इस दल का मुख्य कार्यालय मठाधीश श्री मठ कनाना बाड़मेर राजस्थान है l यह जानकारी पत्रकार पवन जैन पदमावत ने दी l

Post a Comment

Blogger