मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब, गांजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। अभियान के दौरान अलग-अलग थानों की पुलिस ने कुल 30 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार किया है। जिनका विधिसंगत धाराओं में चालान कर उन्हें जेल भेजा गया है। जिले की लालगंज थाना पुलिस ने 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ क्षेत्र के फटहवा के पास से रामा बिंद पुत्र जलालु बिंद निवासी वामी फटहवा को तथा अहरौरा पुलिस ने 20 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ बरही के पास से संजू मुसहर पुत्र मुन्ना मुसहर निवासी डमही पहाड़ी को 10 अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में बरही गांव के पास से डहरू मुसहर पुत्र फौजी मुसहर निवासी डमही पहाड़ी को गिरफ्तार किया गया। जिसे 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब, गांजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। अभियान के दौरान अलग-अलग थानों की पुलिस ने कुल 30 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार किया है। जिनका विधिसंगत धाराओं में चालान कर उन्हें जेल भेजा गया है। जिले की लालगंज थाना पुलिस ने 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ क्षेत्र के फटहवा के पास से रामा बिंद पुत्र जलालु बिंद निवासी वामी फटहवा को तथा अहरौरा पुलिस ने 20 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ बरही के पास से संजू मुसहर पुत्र मुन्ना मुसहर निवासी डमही पहाड़ी को 10 अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में बरही गांव के पास से डहरू मुसहर पुत्र फौजी मुसहर निवासी डमही पहाड़ी को गिरफ्तार किया गया। जिसे 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
Post a Comment
Blogger Facebook