Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। तालुुका के परिस प्रतिष्ठान संस्था द्वारा  समाज भूषण पुरस्कार व राज्यस्तरीय निबंध स्पर्धा व बक्षीस वितरण समारोह  कार्यक्रम का आयोजन पडघा ग्रामपंचायत सचिवालय स्थित   किया गया। उक्त  कार्यक्रम में   विधायक  शांताराम मोरे,भिवंडी पंचायात समिति उपसभापती वृषाली विशे,मदन पाटिल,शैलेश बिडवी,रवींद्र विशे आदि मान्यवर उपस्थित होते.उक्त अवसर पर  सामाजिक कार्यकर्ता  अनिता पगारे व अभिनेता शिरीष पवार के  समाज कार्यों को संज्ञान में लेते हुए  परिस प्रतिष्ठान संस्था द्वारा  समाज भूषण पुरस्कार देकर  सन्मानित किया गया .इसी प्रकार  प्रतिष्ठान द्वारा  संपन्न  हुआ राज्यस्तरीय निबंध स्पर्धा बक्षीस वितरण भी संपन्न हुआ.इस निबंध स्पर्धा में  प्रथम क्रमांक  प्राप्तत कर्ता  श्रेया कचरे (पुणे) द्वितीय क्रमांक राहुल घनगाव (भिवंडी) तथा तृतीय क्रमांक, विजय सूर्यवंशी ( जामनेर)  का समावेश है।  .स्त्री ,पुरुष समानता में बढ़ोतरी हो इसलिए  उक्त  निबंध स्पर्धा आजोजित की गई थी। 

Post a Comment

Blogger