भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। तालुका में प्रगतिशील मानी जाने वाली कुरुंद ग्रुपग्रामपंचायत सरपंच पद पर भाजपा की हर्षला सचिन पाटिल निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।उक्त ग्रुपग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच श्रेया गायकर की जिला परिषद सदस्य के लिए निर्ववाचित होने के पश्चात इन्होंने सरपंच पद से त्यागपत्ररा दे दिया था इसलिए यह पद रिक्त था। उक्त रिक्त सरपंच पद के लिए तहसीलदार शशिकांत गायकवाड के आदेशानुसार पंचायत समिती के विस्तार अधिकारी आर.बी.भोसले की अध्यक्षता में ग्रामपंचायत कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया था। उक्त अवसर पर सरपंच पद हेतु केवल भाजपा की हर्षला पाटिल द्वारा नामांकन भरा गया था। चुनाव प्रक्रिया का समय समाप्त होने पर पीठासीन अधिकारी आर.बी.भोसले ने सरपंच के रूप में हर्षला पाटिल को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की है । सरपंच पद के लिए हर्षला पाटिल की निर्वाचित की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोडकर बडे उत्साह के साथ आनंद व्यक्त किया .सरपंच पद के चुनाव के लिए उपसरपंच निलकंठ विशे ,सदस्य सतिश भोईर ,पुष्पा पाटिल ,बालाराम चौधरी ,श्रेया गायकर ,कमला निंबारे आदि उपस्थित थे .तथा चार सदस्य अनुपस्थित रहे .उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे ,पंचायत समिती सभापती रविना जाधव,भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्रीकांत गायकर ,सचिन पाटिल ,गुरुनाथ जाधव ,विकास पाटिल ,जगदीश कोर आदि ने नवनिर्वाचित सरपंच हर्षला पाटिल को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया .सरपंच पद पर विराजमान होतेे ही हर्षला पाटिल ने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद कपिल पाटिल,भाजपा जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे,श्रीकांत गायकर के मार्गदर्शन में केंद्र व राज्य शासन द्वारा विविध विकास योजना के द्ववारा ग्रामपंचायत क्षेत्र में नागरी सुविधा उपलब्ध कर के देने के लिए प्रयास शुरु है.आगे भी नागरिकों को सेवासुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयासरत रहने हेतु आश्वस्त किया।
भिवंडी। तालुका में प्रगतिशील मानी जाने वाली कुरुंद ग्रुपग्रामपंचायत सरपंच पद पर भाजपा की हर्षला सचिन पाटिल निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।उक्त ग्रुपग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच श्रेया गायकर की जिला परिषद सदस्य के लिए निर्ववाचित होने के पश्चात इन्होंने सरपंच पद से त्यागपत्ररा दे दिया था इसलिए यह पद रिक्त था। उक्त रिक्त सरपंच पद के लिए तहसीलदार शशिकांत गायकवाड के आदेशानुसार पंचायत समिती के विस्तार अधिकारी आर.बी.भोसले की अध्यक्षता में ग्रामपंचायत कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया था। उक्त अवसर पर सरपंच पद हेतु केवल भाजपा की हर्षला पाटिल द्वारा नामांकन भरा गया था। चुनाव प्रक्रिया का समय समाप्त होने पर पीठासीन अधिकारी आर.बी.भोसले ने सरपंच के रूप में हर्षला पाटिल को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की है । सरपंच पद के लिए हर्षला पाटिल की निर्वाचित की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोडकर बडे उत्साह के साथ आनंद व्यक्त किया .सरपंच पद के चुनाव के लिए उपसरपंच निलकंठ विशे ,सदस्य सतिश भोईर ,पुष्पा पाटिल ,बालाराम चौधरी ,श्रेया गायकर ,कमला निंबारे आदि उपस्थित थे .तथा चार सदस्य अनुपस्थित रहे .उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे ,पंचायत समिती सभापती रविना जाधव,भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्रीकांत गायकर ,सचिन पाटिल ,गुरुनाथ जाधव ,विकास पाटिल ,जगदीश कोर आदि ने नवनिर्वाचित सरपंच हर्षला पाटिल को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया .सरपंच पद पर विराजमान होतेे ही हर्षला पाटिल ने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद कपिल पाटिल,भाजपा जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे,श्रीकांत गायकर के मार्गदर्शन में केंद्र व राज्य शासन द्वारा विविध विकास योजना के द्ववारा ग्रामपंचायत क्षेत्र में नागरी सुविधा उपलब्ध कर के देने के लिए प्रयास शुरु है.आगे भी नागरिकों को सेवासुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयासरत रहने हेतु आश्वस्त किया।
Post a Comment
Blogger Facebook