भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।निजामपूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत ३ रा निजामपूरा स्थित घर में शॉर्टसर्किट होने फ्रिज में विस्फोट होने की घटित हुई है। उक्त विस्फोट में संपूर्ण किचन रूम जलकर खाक हो गया है यह घटना मध्यरात्रि के समय डायमंड कंपाउंड परिसर की एक इमारत में घटित हुई है . विस्फोट की आवाज से परिसर में हडकंप मच गया था . पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार डायमंड कंपाउड परिसर के बुबेरा होटल से सटे एक इमारत में रात्रि डेढ बजे के समय उक्त इमारत के एक फ्लैट के किचन में आग लगने की जानकारी निजामपूरा पुलिस स्टेशन ने अग्निशमन दल को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल जवान घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर उक्त आग पर नियंत्रण पाने में सफल रहे .उसी दरम्यान अग्निशमन दल के जवानों ने किचन में से दो सिलेंडर बाहर निकाला जिससे बडी दुर्घटना टली.उक्त आग में संपूर्ण किचन का संसार उपयोगी सामग्री जलकर खाक हो गया है। उक्त इमारत में २५ से ३० रहिवासी रहते हैं सभी रहिवासियों को सुरक्षित इमारत से बाहर निकाल लिया गया है .संयोगवश इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है । उक्त आग प्रकरण में निजामपुरा पुलिस स्टेशन ने घटना का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस ने शुरु कर दिया है । ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व भिवंडी के नागाव परिसर में जमजम होटल के पीछे एक घर में रात्रि के समय शॉर्टसर्किट होकर आग लगने की घटना घटित हुई थी .इस आजजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है परंतु संपूर्ण घर का संसार उपयोगी सामग्री जलकर खाक हो गया है . सूचना मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और अथक प्रयास कर आग को नियंत्रित करने में सफल हुए।
भिवंडी।निजामपूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत ३ रा निजामपूरा स्थित घर में शॉर्टसर्किट होने फ्रिज में विस्फोट होने की घटित हुई है। उक्त विस्फोट में संपूर्ण किचन रूम जलकर खाक हो गया है यह घटना मध्यरात्रि के समय डायमंड कंपाउंड परिसर की एक इमारत में घटित हुई है . विस्फोट की आवाज से परिसर में हडकंप मच गया था . पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार डायमंड कंपाउड परिसर के बुबेरा होटल से सटे एक इमारत में रात्रि डेढ बजे के समय उक्त इमारत के एक फ्लैट के किचन में आग लगने की जानकारी निजामपूरा पुलिस स्टेशन ने अग्निशमन दल को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल जवान घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर उक्त आग पर नियंत्रण पाने में सफल रहे .उसी दरम्यान अग्निशमन दल के जवानों ने किचन में से दो सिलेंडर बाहर निकाला जिससे बडी दुर्घटना टली.उक्त आग में संपूर्ण किचन का संसार उपयोगी सामग्री जलकर खाक हो गया है। उक्त इमारत में २५ से ३० रहिवासी रहते हैं सभी रहिवासियों को सुरक्षित इमारत से बाहर निकाल लिया गया है .संयोगवश इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है । उक्त आग प्रकरण में निजामपुरा पुलिस स्टेशन ने घटना का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस ने शुरु कर दिया है । ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व भिवंडी के नागाव परिसर में जमजम होटल के पीछे एक घर में रात्रि के समय शॉर्टसर्किट होकर आग लगने की घटना घटित हुई थी .इस आजजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है परंतु संपूर्ण घर का संसार उपयोगी सामग्री जलकर खाक हो गया है . सूचना मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और अथक प्रयास कर आग को नियंत्रित करने में सफल हुए।
Post a Comment
Blogger Facebook