Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। खेल को सदैव खेल की भांति खेलना चाहिए। इसमें प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए पर प्रतिरोध नहीं होना चाहिए। खेल से आपसी शौहार्द को जहां बल मिलता है वहीं इससे शरीर भी स्वस्थ्य होता है। यह कहना  है मड़िहान क्षेत्र के भाजपा विधायक रमाशंकर सिंह पटेल का वह मंगलवार को स्वर्गीय देवानंद स्पोर्ट्स क्लब जमालपुर के तत्वावधान में खेेले जा रहे क्रिकेट मैच के समापन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। इस दौरान फाइनल मैच हसौली जमालपुर तथा रामनगर के बीच खेला गया। जिसमे हसौली छः रन से विजयी हुई। मुख्य अतिथि विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के हाथो विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया। समापन उद्बोधन में विधायक मडिहान ने कहा कि युवा पीढ़ी आगे बढे देश-विदेश का नाम रोशन करे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने खिनलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल मंत्रालय को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाआंे को खेल के प्रति कोई भी रूकावट न हो उसके लिए खेल मंत्रालय ने हर सम्भव मदद करेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय भाई पटेल, ई. राज बहादुर सिंह, धर्मराज सिंह, संजय श्रीवास्तव, अजय कुमार खटखट, लक्ष्मण सिंह, सतवंत भारती, सरोज राम, डा राजन, सूर्यबली सिंह, अनिल सिंह काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।



Post a Comment

Blogger