Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । चोरों ने  घर की खिडकी तोडकर घर में  प्रवेश कर के घर में रखे हुए  १३ हजार ५०० रुपये कीमत के तीन मोबाईल ,८ हजार रुपये नकद   व ५०० रुपये की छोटी बच्ची की  नाक की फुली इस प्रकार  २२ हजार रुपये के माल की चोरी कर चोरों के   फरार होने की  घटना भाग्यनगर ,कामतघर स्थित  घटित हुई है .विठोबा सत्यनारायण वनमाल के  घर की  खिडकी तोडकर चोर  चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त  चोरी प्रकरण  में शहर पुलिस स्टेशन ने  अज्ञात चोरों  के विरुद्ध  मामला दर्ज कर लिया है।


Post a Comment

Blogger