Ads (728x90)

बिहार के साधन सहकारी समितियों में हुए चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गए, आज हुए,चुनावमें सबलगढ़ में सभापति से अजयकुमारपाण्डेय, उपसभापति शशिकांत पाण्डेय,गरीबपुरमें सभापति कुसम सिंह,उपसभापति श्रीमती कुशम देबी,हरिहरपुर करुणेश कुमार सिंहसभापति,लालबहादुर पटेल उपसभापति,बारौमें गणेश बहादुर  सिंहसभापति,व छोटेलाल हरिजन उपसभापति,मलावां छेजेई पुर में श्रीमती उषा देवीसभापति व माता प्रसादराय उप सभापति,कुढाउमेश चन्द्रशुक्ला सभापति,सैयद जफरअली,उपसभापति,छेवँगा शिवकुमारी सिंह,सभापति,उपसभापति रिक्त,चकवण बाबूलाल सभापति,उपसभापति रिक्त,सिया संतोष कुमार ओझा,सभापति व पितम्बरलाल यादवउपसभापति,शकरदहा दिनेशचंद्र शुक्ल,सभापति अजयकुमारसिंह उपसभापति,  निर्वाचित घोषित किये गए,उक्त जानकारी सहायक बिकास अधिकारी सहकारिता,आजाद सिंह ने दिया है,खण्ड बिकास अधिकारी बिहार सुशील मिश्रा ने साधन सहकारी समितियों में लगे सारे निर्वाचन अधिकारियो,सचिवों के द्वारा सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने पर व सभी नव निर्वाचित सभापतियों उपसभापतियो को साथ ही विभिन्न समितियों में भेजें गए प्रतिनिधियों को शुभकामना देते हुए समितियों के विकास कार्यो में उचित सहयोग देने व उत्तरोत्तर बिकास के साथ कार्य करने की अपेक्षाकिया है।
रबी सिंह की रिपोर्ट कुंडा

Post a Comment

Blogger